Modi ka Parivar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु के कोयंबटूर में रोड शो के जरिए चुनावी प्रचार का आगाज करने जा रहे हैं. पीएम हमेशा परिवारवाद की राजनीति को लेकर हमलावर रहतें हैं. तमिलनाडु के सीएम स्टालिन पर पीएम मोदी कई बार परिवारवाद को लेकर हमला बोल चुके हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में परिवारवाद पर हमला बोलने के लिए बीजेपी ने 'मोदी का परिवार' नाम से मुहिम शुरू की है, जो इस पूरे चुनाव में चर्चा का विषय रहने वाली है.
ऐसे ही हमले 'मोदी का परिवार' नाम से एक सीरीज शुरू की है, जिसमें हम आपको देश भर में राजनीति पर कब्जा जमा कर बैठे परिवारों के बारे में बता रहे हैं. आज की सीरीज में हम आपको तमिलनाडु के सबसे बड़े राजनीतिक घराने करुणानिधि और उनके बेटे व वर्तमान मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन के बारे में बता रहे हैं.
एम. करुणानिधि
द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के मुखिया और तमिलनाडु के 5 बार मुख्यमंत्री रहे मुथुवेल करुणानिधि (एम. करुणानिधि) आज हमेशा बीच नहीं हैं. वो पांच बार मुख्यमंत्री रहने के साथ ही 60 साल तक विधायक रहे. करुणानिधि खुद कोई चुनाव नहीं हारे. उनका 7 अगस्त 2018 को निधन हो चुका है. लेकिन करुणानिधि का परिवार देश में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के बाद सबसे बड़ा राजनीतिक परिवार है. दक्षिण की राजनीति में उनकी उनकी पैठ थी उतनी पैठ केंद्र की सरकारों में भी थी. वह भारतीय राजनीति के चाणक्य भी कहे जाते थे.
करुणानिधि ने 3 शादियां की. पहली पत्नी पद्मावती थीं. इनसे करुणानिधि को एक बेटा एमके मुथू हैं, जिन्होंने कई तमिल अभिनेता हैं. करुणानिधि की दूसरी पत्नी दयालु अम्मल. इनसे चार बच्चे एमके अलागिरि, एमके स्टालिन, एमके तमिलारासू और बेटी सेल्वी हैं. तीसरी पत्नी रजाथी अम्मल. इनसे करुणानिधि को एक बेटी कनिमोझी है. कुल मिलाकर उनको 5 बेटे और एक बेटी हैं.
एम.के. मुथु करुणानिधि के बड़े बेटे हैं, जिन्हों तमिल फिल्मों में काम किया. मुथु करुणानिधि और उनकी पहली पत्नी पद्मावती के इकलौते बेटे हैं और परिवार में सबसे बड़े बेटे भी हैं. वो तमिल फिल्मों में अभिनेता रहे हैं.
एम.के. अलागिरी करुणानिधि के दूसरे बेटे हैं. उनकी शादी कांथी के साथ हुई. वह केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री के पद पर रह चुके हैं. अलागिरी, करुणानिधि और उनकी दूसरी पत्नी दयालु अम्माल के पहले बेटे हैं.
करुणानिधि के राजनीतिक उत्तराधिकारी एम.के. स्टालिन उनके तीसरे बेटे हैं. वह तमिलनाडु के अभी सीएम हैं.
उनकी शादी दुर्गावती के साथ हुई हैं. स्टालिन करुणानिधि और दयालु अम्माल के दूसरे बेटे हैं.
करुणानिधि और दयालु अम्मल की बेटी सेल्वी हैं उनकी शादी सेल्वम के साथ हुई थी. सेल्वी बेंगलुरु में बस गई हैं और कई व्यवसाय चलाती हैं. उनके पति सन नेटवर्क के कन्नड़ चैनल उदय टीवी के प्रमुख हैं.
थमिझारसु वह करुणानिधि-दयालु अम्मल संघ की सबसे छोटे बेटे हैं और फिल्म वितरण और रियल एस्टेट में हैं. उनकी शादी मोहना के साथ हुई है.
एम के कनिमोझी करुणानिधि की तीसरी पत्नी राजथियाम्मल की बेटी हैं जो वर्तमान में लोकसभा सांसद हैं और द्रमुक में सत्ता का केंद्र हैं. कनिमोझी की शादी अरविंदन के साथ हुई है, जो एक सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल हैं.
करुणानिधि के पहले बेटे मुथु के बेटे अरिवुनिधि उनकी बहन थेनमोझी हैं. राजनीति में सक्रिय हैं.
अलागिरी और कांथी के बेटे दुरई दयानिधि (16,000 करोड़ रुपये के ग्रेनाइट घोटाले में आरोपी, अब जमानत पर हैं) वह राजनीति में सक्रिय हैं. उनकी बहन कयालविझी (एक गृहिणी) हैं.
स्टालिन और दुर्गावती के बच्चे, उदयनिधि और उनके बेटी सेंथमराई हैं. अरुलनिधि, थमिझारसु और मोहना के बेटे एक अभिनेता हैं.
तमिलनाडु में करुणानिधि के परिवार से कई दर्जनों लोग और रिश्तेदार राजनीति में हैं, जो कहीं न कहीं सक्रिय हैं.