menu-icon
India Daily

Lok Sabha Elections 2024: सुप्रिया सुले का सुनेत्रा पवार से हुआ सामना, क्या सियासी मैदान में ननद-भौजाई करेंगी ताल से ताल?

Lok Sabha Elections 2024 : महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों दो महिलाएं और एक लोकसभा सीट चर्चा में है. वजह है घर में मतभेद के चलते ननद और भौजाई एक दूसरे के खिलाफ बारामती लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैैं. कल दोनों का आमना- सामना हुआ तो दोनों एक- दूसरे के साथ ऐसे पेश आईं.

auth-image
Edited By: Pankaj Soni
 Lok Sabha Elections 2024, Sunetra Pawar, Supriya Sule, Baramati, NCP, Maharshtra news,लोकसभा चुनाव

Lok Sabha Elections 2024 : एनसीपी नेता सुप्रिया सुले और उनकी भाभी सुनेत्रा पवार का आमना-सामना हुआ. दोनों एक दूसरे को देखकर मुस्कराने लगीं. पवार परिवार में भले ही मतभेद के बीच चर्चा है बारामती लोकसभा सीट से सुप्रिया सुले के विरोध में सुनेत्रा पवार चुनाव लड़ सकती हैं. महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट शरद पवार की एनसीपी का गढ़ मानी जाती है.

इस सीट से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले सांसद हैं. एनसीपी दो फाड़ हो चुकी है और पवार परिवार में मतभेद तल रहा है. बारामती सीट को लेकर कहा जा रहा है कि यहां से सुप्रिया सुले के खिलाफ सुनेत्रा पवार चुनाव लड़ सकती हैं. अगर ऐसा हुआ तो नदद-भौजाई के बीच सीधा मुकाबला देखने के लिए मिलेगा. इस तरह की चर्चाओं के बीच शुक्रवार को सुप्रिया सुले और सुनेत्रा पवार का लोकसभा सीट में आमना-सामना भी हो गया. दोनों बारामती के जलोची गांव स्थित कमलेश्वर मंदिर पहुंची थीं, वहीं दोनों की मुलाकात हुई, जिसका वीडियो भी सामने आया है.

दोनों ने एक-दूसरे को लगे लगाया?

एकाएक आमने-सामने पड़ने पर सुप्रिया सुले और सुनेत्रा पवार एक दूसरे को देखकर मुस्कुराईं और दोनों गले मिलीं. पवार परिवार में मतभेद के बीच सुप्रिया सुले और सुनेत्रा पवार की मुलाकात में रिश्तों में गर्मजोशी दिखी. आपको बता दें कि महाराष्ट्र की राजनीति में इस बात की बड़ी चर्चा है कि सुप्रिया सुले की सीट बारामती से अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार अपनी ननद के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं. अगर बारामती सीट पर ननद-भौजाई आमने-सामने उतरीं तो मुकाबला रोमांचक हो जाएगा.

परिवार और राजनीति दोनों अलग चीज है

बारामती सीट पर सुनेत्रा पवार के चुनाव लड़ने के सवाल पर बुधवार को सुप्रिया सुले ने कहा था कि अगर बड़े परिवार के किसी एक सदस्य ने अलग कदम उठा लिया है तो इसका मतलब ये नहीं है कि परिवार में मतभेद हैं. सुप्रिया सुले ने यह भी कहा कि भाजपा के नेता आजकल उनकी पार्टी में कथित भ्रष्टाचार की बात नहीं करते हैं. हालांकि इस दौरान सुले ने अजित पवार का नाम नहीं लिया. इसके पहले उन्होंने कहा था कि लोकतंत्र में चुनाव लड़ने का सभी को अधिकार है. अगर भाभी चुनाल लड़ती है तो इसमें उनको कोई परेशानी नहीं है. पारिवारिक रिश्ते अपनी जगह हैं और राजनीति अपनी जगह है. 

बारामती से सुनेत्रा पवार की चर्चा कैसे शुरू हुई?  

बारामती सीट से सुनेत्रा पवार के चुनाव लड़ने की चर्चा उस वक्त शुरू हुई, जब बीते दिनों अजित पवार ने बारामती के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा था कि इस बार मतदाता किसी नए चेहरे को मौका दें. हालांकि वो नया चेहरा कई अनुभवी चेहरों से घिरा है. अजित पवार की अपील के बाद ही चर्चाएं शुरू हो गईं थीं कि अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा बारामती से चुनाव लड़ सकती हैं, जहां उनका मुकाबला शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले से होगा.