menu-icon
India Daily

Lok Sabha Elections 2024: कौन हैं मैसूर के 'राजा' यदुवीर वाडियार जो BJP की टिकट पर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, जानिए किसके हैं वंशज?

Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी ने अपनी दुसरी लिस्ट में भी बड़ा हेरफेर किया है. मैसूर से सांसद प्रताप सिम्हा का टिकट काटकर यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार को टिकट दिया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Lok sabha Elections 2024, Yaduveer Wadiyar, BJP Candidates, Mysore constituency, BJP List

Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें भाजपा ने 72 नामों को शामिल किए हैं. इस लिस्ट में भी कई सीटों पर पार्टी ने बड़ा फेरबदल किया है. कर्नाटक में भी कई नामों में काट छांट की गई है. 

इनमें से एक पूर्व शाही मैसूरु परिवार के वंशज यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार को मैसूरु से टिकट दिया गया है. यदुवीर का नाम काफी समय से चर्चा में था. अब भाजपा ने उनके नाम की पुष्टि कर दी है.

जानिए कौन हैं यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार?

32 वर्षीय यदुवीर जयरामचंद्र वाडियार के पोते हैं, जो मैसूर के 25वें और आखिरी शासक महाराजा थे. प्रोमोदा देवी वाडियार, जो यदुवीर के चाचा श्रीकांतदत्त वाडियार की पत्नी हैं, ने यदुवीर को गोद लिया था और उनका पालन-पोषण किया. 

यदुवीर ने अपनी स्कूली शिक्षा बेंगलुरु के विद्यानिकेतन स्कूल से की है. बाद में हायर एजुकेशन के लिए वे अमेरिका के मैसाचुसेट्स विश्वविद्यालय चले गए. उनके पास इंग्लिश लिट्रेचर और अर्थशास्त्र में डिग्री है. यदुवीर के लिए चुनाव लड़ने का यह पहला मौका है. बीजेपी ने उन्हें महत्वपूर्ण सीट मैसूर से मैदान में उतारने का फैसला किया है, जहां शाही परिवार की बहुत अच्छी प्रतिष्ठा है.

यदुवीर के चारा ने कांग्रेस के टिकट से लड़ा था चुनाव

यदुवीर के चाचा श्रीकांतदत्त वाडियार भी पहले कांग्रेस के टिकट पर मैसूर से चुनाव लड़े थे. उसी लोकसभा सीट से चार बार जीते थे. हालांकि साल 1991 में जब उन्होंने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा तो वह हार गए. साल 2003 में भी वह कांग्रेस के टिकट पर दोबारा हार गए. इसी बीच मैसूर-कोडगु की सीट से सांसद प्रताप सिम्हा इस क्षेत्र में अपनी सीट नहीं बचा सके. 

सांसद प्रताप सिम्हा का नाम काट कर दिया टिकट

प्रताप सिम्हा, जो पिछले साल नई दिल्ली में संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना के बाद चर्चा में थे, उन्हें अपनी सीट बरकरार रहने की उम्मीद थी, क्योंकि उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए किए गए काम पर भरोसा था. हालांकि उन्होंने कहा कि जो भी मैसूर-कोडगु सीट से बीजेपी से चुनाव लड़ेगा, वह उसे अपना समर्थन देंगे.

सूची जारी होने के बाद प्रताप सिम्हा ने कहा है कि उन्होंने यदुवीर को फोन किया और उन्हें बधाई दी. कहा कि मैंने यदुवीर को अपनी शुभकामनाएं दी हैं, जो मैसूरु-कोडगु से चुनाव लड़ेंगे. मैं अगले दो दिनों में बीजेपी के लिए प्रचार शुरू करूंगा.