menu-icon
India Daily

क्या जेडीयू में पड़ गई है फूट, बिना सीएम के पटना में बैठक कर रहे दर्ज भर JDU नेता

Uproar Over Sitamarhi Parliamentary Seat Candidature: देवेश चंद्र ठाकुर के सीतामढ़ी से एमपी चुनाव में उम्मीदवारी के विरोध में पटना में जदयू के MLA, MLC समेत दर्जन भर नेताओं ने एक होटल में बैठक की है.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
Devesh Chandra Thakur-Nitish Kumar

हाइलाइट्स

  • देवेश चंद्र ठाकुर के सीतामढ़ी से एमपी चुनाव में उम्मीदवारी का विरोध
  • पटना में जदयू के दर्जन भर नेताओं ने एक होटल में बैठक की है.

Uproar Over Sitamarhi Parliamentary Seat Candidature: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में एक बड़े विवाद की खबर सामने आ रही है. मिल रही जानकारी के अनुसार बिहार की राजधानी पटना में जदयू के MLA, MLC समेत दर्जन भर नेताओं ने एक होटल में बैठक की है. यह बैठक सीएम नीतीश के करीबी और विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर के सीतामढ़ी से एमपी चुनाव में उम्मीदवारी के विरोध में हो रही है. आपको बता दें, जदयू से सुनील कुमार पिंटू वर्तमान में सीतामढ़ी से सांसद हैं.

'देवेश चंद्र ठाकुर को माफी मांगनी चाहिए'

बिहार विधान परिषद सदस्य रामेश्वर महतो ने सख्त लहजे में कहा कि ऐसा नहीं होगा की नाम का ऐलान हो जाए और हम उसे कैंडिडेट को मान लें. उन्होंने कहा कि देवेश चंद्र ठाकुर ने बीते दिनों कहा था कि कुछ कौवे लोग पटना में बैठक करते हैं. रामेश्वर महतो ने कहा कि इस बयान के लिए देवेश चंद्र ठाकुर को माफी मांगनी चाहिए.

रामेश्वर महतो ने आगे कहा कि पार्टी की ओर से जब तक किसी के नाम का ऐलान नहीं किया जाता है तब तक हम उनको उम्मीदवार नहीं मानेंगे. वहीं, पूर्व सांसद अर्जुन राय ने कहा कि जब तक पार्टी की ओर से आधिकारिक तौर पर नाम का ऐलान नहीं किया जाता है तब तक हम किसी को उम्मीदवार नहीं मान सकते हैं.

बैठक से सीएम नीतीश को संदेश

पटना में हुए इस बैठक से जेडीयू के नेताओं ने नीतीश कुमार के अधिकार को सीधे तौर पर चुनौती दी है. आपको बताते चलें, नीतीश कुमार ने ही दिल्ली में देवेश चंद्र ठाकुर को सीतामढ़ी से उम्मीदवार घोषित किया था. इस बैठक के बाद अब एक बड़ा सवाल है कि क्या आने वाले दिनों में इस बैठक का कोई खास असर होगा. क्या इस बैठक के बाद जेडीयू की ओर इन नेताओं पर कोई बड़ी कार्रवाई की जा सकती है.