Lok Sabha Elections 2024: मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के बाद कांग्रेस ने 14 सीटों पर प्रत्याशियों का नाम करीब-करीब तय कर लिया है. सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में मध्य प्रदेश के उम्मीदवारों के नाम पर भी चर्चा हुई है. सूत्रों के अनुसार, एमपी की 14 सीटों पर नामों की सहमति बन गई है. इसके बीच भिंड लोकसभा सीट से संभावित उम्मीदवारों में शामिल देवाशीष जरारिया ने एक पोस्ट किया है. उनके पोस्ट के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार उनको भिंड से टिकट नहीं मिला है.
दिल्ली में आयोजित बैठक में मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस ने 14 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं. उम्मीदवारों की लिस्ट आज जारी हो सकती है. सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों पर सहमति बनी है. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी कहा है कि 70 फीसदी उम्मीदवारों के नाम पर सहमित बन गई है. बड़े नेताओं के चुनाव लड़ने पर जीतू पटवारी ने कहा पार्टी का आदेश मानना सभी की बाध्यता है.
कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट से कांतिलाल भूरिया के नाम पर सहमति बनी है. सतना लोकसभा सीट से कांग्रेस के विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा, राजगढ़ से प्रियव्रत सिंह, छिंदवाड़ा से नकुलनाथ, भिंड लोकसभा सीट से फूल सिंह बरैया, मुरैना लोकसभा सीट से पंकज उपाध्याय, सीधी से कमलेश्वर पटेल, उज्जैन से महेश परमार, टीकमगढ़ से पंकज अहिरवार, देवास से राजेन्द्र मालवीय और बैतूल लोकसभा सीट से रामू टकाम का नाम शामिल है.
दिल्ली की बैठक में मध्य प्रदेश से कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार बैठक में मौजूद रहे. संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस की दूसरी लिस्ट मंगलवार या बुधवार को जारी हो सकती है.
2019 में भिंड लोकसभा सीट से उम्मीदवार रहे देवाशीष जरारिया ने अपने सोशल मीडिया पर चुवाव को लेकर एक पोस्ट लिखा है. उन्होंने लिखा, 'मध्यम वर्गीय परिवार से होते हुए 5 साल पेट काट कर क्षेत्र में संघर्ष किया. वफादारी, संघर्ष और ईमानदारी की खूब सजा मिली है मुझे.' इस पोस्ट के बाद माना जा रहा है कि उनके नाम पर सहमित नहीं बनी है. जरारिया निराश और परेशान दिख रहे हैं. इस पोस्ट से साफ पता चलाता है.