Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा के हिसार से भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह ने दिया इस्तीफा, ज्वाइन किया कांग्रेस

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के तारीखों के एलान से पहले हरियाणा भाजपा को बड़ा झटका लगा है. हिसार से भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह ने इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देने के बाद वे अपने पिता चौधरी बीरेंद्र सिंह के साथ दिल्ली पहुंचे और कांग्रेस में शामिल हो गए.

India Daily Live

Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा हिसार से भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने इसके पीछे की वजह राजनीतिक कारणों को बताया. हालांकि, चंद घंटे बाद ही वे दिल्ली पहुंचे और कांग्रेस में शामिल हो गए. बृजेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पोस्ट के जरिए इस्तीफे के घोषणा की. 

बृजेंद्र सिंह ने एक्स पर लिखा- मैंने राजनीतिक कारणों से भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. मैं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार व्यक्त करता हूं. मुझे हिसार के संसद सदस्य के रूप में सेवा करने का अवसर देने के लिए नरेंद्र मोदी और अमित शाह को भी धन्यवाद.

चंद घंटे बाद ही थाम लिया कांग्रेस का हाथ

भाजपा से इस्तीफा देने वाले बृजेंद्र सिंह ने आज ही कांग्रेस ज्वाइन कर लिया. कांग्रेस का दामन थामने के लिए बृजेंद्र सिंह अपने पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के साथ हिसार से दिल्ली पहुंचे. 

इस्तीफे में बृजेंद्र सिंह ने राजनीतिक कारणों का जिक्र किया है. कहा जा रहा है कि ये वो कारण हैं, जिसमें बृजेंद्र सिंह और चौधरी बीरेंद्र सिंह लगातार भाजपा पर लोकसभा चुनाव के लिए दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी से गठबंधन तोड़ने का दबाव बना रहे थे, लेकिन पार्टी इसके लिए तैयार नहीं थी.

इस्तीफे के पीछे एक कारण ये भी बताया जा रहा है कि खबर थी कि इस बार हिसार से बृजेंद्र सिंह का टिकट कट सकता है. हालांकि, अभी तक लोकसभा चुनाव के लिए हरियाणा भाजपा की ओर से किसी के नाम का ऐलान नहीं किया गया है.