menu-icon
India Daily

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा के रण में दम दिखाएंगे दिग्विजय-अजय राय, कांग्रेस की चौथी लिस्ट में देखें किन्हें मिला टिकट

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 46 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. कांग्रेस ने वाराणसी में मोदी के खिलाफ अजय राय को प्रत्याशी बनाया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Lok Sabha Elections 2024, Congress Fourth list, Congress candidate, Digvijay Singh, Ajay Rai

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 46 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में कांग्रेस के दिग्विजय सिंह, अजय राय समेत कई कद्दावर नेताओं के नाम हैं. 

कांग्रेस की ओर से जारी की गई लिस्ट के अनुसार, असम के लखीमपुर से उदय शंकर हजारिका, अंडमान-निकोबार से कुलदीप राय शर्मा, छत्तीसगढ़ के बस्तर (एसटी) से कवासी लखमा, जम्मू-कश्मीर के उधमपुर से चौधरी लाल सिंह, जम्मू से रमन भल्ला, मध्य प्रदेश के सागर से गुड्डू राजा बुंदेला, रीवा से नीलम मिश्रा, शहडोल (एसटी) से फुंदेलाल सिंह मार्को, जबलपुर से दिनेश यादव, बालाघाट से समर्त सारास्वत को टिकट दिया है. 

देखें पूरी लिस्ट

कांग्रेस
 
कांग्रेस
 

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद से संजय शर्मा, भोपाल से अरुण श्रीवास्तव, राजगढ़ से दिग्विजय सिंह, उज्जैन से महेश परमार, मंदसौर से दिलीप सिंह गुर्जर, रतलाम से कांतीलाल भूरी, इंदौर से अक्षय बाम, महाराष्ट्र के रामटेक से रश्मि श्यामकुमार बारवे, नागपुर से विकास ठाकरे, भांदारा-गंडिया से प्रशांत यादावराव पोडेले, गढ़चिरौली-छीमपुर से नामदेव दशाराम को प्रत्याशी घोषित किया है. 

कांग्रेस ने मोदी के खिलाफ वाराणसी में अजय राय को उतारा

इसी तरह से मणिपुर में तीन प्रत्याशी, राजस्थान में तीन, तमिलनाडु में सात, उत्तर प्रदेश में नौ और उत्तराखंड में तीन प्रत्याशियों का ऐलान किया है. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से पार्टी से इमरान मसूद और पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी सीट पर अजय राय को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. 

सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए भी 18 प्रत्याशियों का ऐलान

कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी है. इसमें 46 उम्मीदवारों का नाम शामिल है. इसी के साथ-साथ सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए भी पार्टी ने अपने 18 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. बता दें कि लोकसभा के साथ-साथ सिक्किम समेत 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी कराए जाएंगे. 

सिक्किम
 

.