Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 46 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में कांग्रेस के दिग्विजय सिंह, अजय राय समेत कई कद्दावर नेताओं के नाम हैं.
कांग्रेस की ओर से जारी की गई लिस्ट के अनुसार, असम के लखीमपुर से उदय शंकर हजारिका, अंडमान-निकोबार से कुलदीप राय शर्मा, छत्तीसगढ़ के बस्तर (एसटी) से कवासी लखमा, जम्मू-कश्मीर के उधमपुर से चौधरी लाल सिंह, जम्मू से रमन भल्ला, मध्य प्रदेश के सागर से गुड्डू राजा बुंदेला, रीवा से नीलम मिश्रा, शहडोल (एसटी) से फुंदेलाल सिंह मार्को, जबलपुर से दिनेश यादव, बालाघाट से समर्त सारास्वत को टिकट दिया है.
देखें पूरी लिस्ट
मध्य प्रदेश के होशंगाबाद से संजय शर्मा, भोपाल से अरुण श्रीवास्तव, राजगढ़ से दिग्विजय सिंह, उज्जैन से महेश परमार, मंदसौर से दिलीप सिंह गुर्जर, रतलाम से कांतीलाल भूरी, इंदौर से अक्षय बाम, महाराष्ट्र के रामटेक से रश्मि श्यामकुमार बारवे, नागपुर से विकास ठाकरे, भांदारा-गंडिया से प्रशांत यादावराव पोडेले, गढ़चिरौली-छीमपुर से नामदेव दशाराम को प्रत्याशी घोषित किया है.
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge की अध्यक्षता में आयोजित 'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए 46 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम की चौथी लिस्ट। pic.twitter.com/JnroTFK21c
— Congress (@INCIndia) March 23, 2024
इसी तरह से मणिपुर में तीन प्रत्याशी, राजस्थान में तीन, तमिलनाडु में सात, उत्तर प्रदेश में नौ और उत्तराखंड में तीन प्रत्याशियों का ऐलान किया है. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से पार्टी से इमरान मसूद और पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी सीट पर अजय राय को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी है. इसमें 46 उम्मीदवारों का नाम शामिल है. इसी के साथ-साथ सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए भी पार्टी ने अपने 18 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. बता दें कि लोकसभा के साथ-साथ सिक्किम समेत 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी कराए जाएंगे.
.