Lok Sabha elections 2024: पूर्व वायुसेना प्रमुख राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने बीजेपी का दामन थाम लिया. वह बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए. विनोद तावड़े ने सेना में भदौरिया की लंबे योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि वह भारतीय वायुसेना में अपनी सालों की लंबी भूमिका के बाद राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय रूप से योगदान देंगे.
बीजेपी का दामन थामने के बाद पूर्व वायु सेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने कहा "यह उनके लिए राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का एक और अवसर होगा. मैंने चार दशकों से अधिक समय तक भारतीय वायुसेना की सेवा की, लेकिन मेरी सेवा का सबसे अच्छा समय BJP सरकार के नेतृत्व में पिछले 8 साल थे. इस सरकार ने हमारे सशस्त्र बलों को सशक्त बनाने और आधुनिकीकरण करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कड़े कदम उठाए हैं. आत्मनिर्भर भारत की सोच ने ने केवल सेनाओं में एक नई क्षमता को जन्म दिया है, बल्कि उन्हें एक नया आत्मविश्वास भी दिया है. सरकार के आत्मनिर्भर कदम के नतीजे जमीन पर देखे जा सकते हैं. सुरक्षा की दृष्टि से सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदम बहुत महत्वपूर्ण हैं और ये भारत को वैश्विक स्तर पर नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे."
Former Indian Air Force chief Air Chief Marshal RKS Bhadauria (Retd) and Former MP from Tirupati, Shri Varaprasad Rao #JoinBJP at party headquarters in New Delhi. https://t.co/FJOT81Y8SH
— BJP (@BJP4India) March 24, 2024
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अभी तक यूपी की कई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित नहीं किए हैं. ऐसे में इस बात की चर्चा तेज हो चली है कि राकेश भदौरिया गाजियाबाद या किसी सेफ सीट से चुनावी मैदान में नजर आ सकते है. उत्तर प्रदेश के आगरा की बाह तहसील के कोरथ गांव के रहने वाले आरकेएस भदौरिया एक राजपूत चेहरा हैं. वह 1999 में विंग कमांडर के रूप में सेवा में शामिल हुए और 2021 में वायु सेना प्रमुख के रूप में सेवानिवृत्त हुए.
गौरतलब है कि इससे पहले पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी में शामिल हुए थे. मौजूदा समय में जनरल वीके सिंह साल गाजियाबाद के सांसद और मोदी सरकार में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे है.