Maha Poll: BJP को 350+ की गारंटी दे रहे हैं एग्जिट पोल, क्या टूट जाएगा INDIA गठबंधन का सपना?
Lok Sabha Election Exit Polls: लोकसभा चुनाव 2024 की वोटिंग खत्म होने के बाद अब एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आने लगे हैं. मतदाताओं की राय के आधार पर तैयार ये एग्जिट पोल सभी चरणों की वोटिंग पूरी हो जाने के बाद ही दिखाए जाते हैं.
Exit Polls Live: लोकसभा चुनाव के आखिरी यानी 7वें चरण की वोटिंग संपन्न हो गई है. वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने लगे हैं. इंडिया डेली लाइव के मुताबिक, NDA को कुल 360 से 406 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, कांग्रेस की अगुवाई वाले INDIA गठबंधन को 96 से 116 और अन्य को सिर्फ 30 सीटें मिल सकती हैं. लगभग सभी एजेंसी के आंकड़ों में NDA को बहुमत मिल रहा है.
इंडिया डेली लाइव के एग्जिट पोल के मुताबिक, केरल में UDF को 12 से 16, लेफ्ट को 2 से 4 और एनडीए को 0 से 2 सीटें मिल रही हैं. तमिलनाडु में INDIA गठबंधन को 31 से 35 सीटें और NDA को 0 से 4 सीटें मिल रही हैं.
रिपब्लिक टीवी के एग्जिट पोल में BJP को बंपर बहुमत
रिपब्लिक टीवी-PMARQ के एग्जिट पोल में NDA को 359 सीटें मिल रही हैं. वहीं, INDIA गठबंधन को 154 तो अन्य को कुल 30 सीटें ही मिल रही हैं.
News Nation
न्यूज नेशन ने बीजेपी को 342-378 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. वहीं, INDIA गठबंधन को 153-169 सीटें मिलने का अनुमान है.
दैनिक भास्कर
दैनिक भास्कर ने अपने एग्जिट पोल में बताया है कि बीजेपी को 281 से 350 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, INDA को 145 से 201 सीटें मिल सकती हैं. अन्य लोगों को 33 से 49 सीटें मिल रही हैं.
D-Dynamics
D-Dynamics के एग्जिट पोल की मानें तो NDA को कुल 371 सीटें मिल सकती हैं. INDIA को 125 और अन्य को 47 सीटें मिल रही हैं.
Matrize
Matrize के एग्जिट पोल के मुताबिक, NDA को 353 से 368 सीटें, INDIA को 118 से 133 सीटें और अन्य को 43 से 48 सीटें मिल रही हैं.
जन की बात
जन की बात के एग्जिट पोल में NDA को कुल 377 सीटें मिल रही हैं. वहीं, INDIA गठबंधन को सिर्फ 151 सीटें मिल रही हैं. अन्य को सिर्फ 15 सीटों पर संतोष करना पड़ेगा.
CNX
CNX के एग्जिट पोल की मानें तो बीजेपी की अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन को 371 से 401 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन को 109 से 139 सीटें मिलती दिख रही हैं. अन्य को 28 से 38 सीटें मिलने का अनुमान है.
कल तक एग्जिट पोल संबंधी बहसों में हिस्सा न लेने का ऐलान करने वाली कांग्रेस पार्टी ने भी कहा है कि उसके प्रतिनिधि इन डिबेट्स में हिस्सा लेंगे. एग्जिट पोल्स के ठीक पहले INDIA गठबंधन के नेताओं ने दिल्ली में बैठक की और इस बैठक के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया कि INDIA गठबंधन कम से कम 295 सीटों पर चुनाव जीतने जा रहा है.
राजस्थान में खुलेगा कांग्रेस का खाता?
इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक, राजस्थान में बीजेपी को नुकसान हो सकता है. पिछली बार क्लीन स्वीप करने वाली बीजेपी इस बार दो से चार सीटें हार सकती है. वहीं, पिछली बार खाली हाथ गई कांग्रेस को इस बार दो से चार सीटों का फायदा हो सकता है.
इंडिया डेली लाइव का एग्जिट पोल
हरियाणा
BJP- 10
INDIA- 0
ओडिशा
BJP- 10-15
BJD- 6-10
राजस्थान
BJP-24-25
INDIA- 0-1
असम
NDA-10-12
INDIA- 0-1
अन्य-1-2
उत्तराखंड
BJP-5
कांग्रेस-0
बिहार
NDA-35-38
INDIA- 2-5
अन्य-0
पश्चिम बंगाल
TMC- 15-20
BJP- 21-26
Congress- 0-1
2019 में कितने सही हुए थे एग्जिट पोल?
लोकसभा चुनाव के लिए पिछले एग्जिट पोल्स को देखें तो लगभग सभी एग्जिट पोल्स सही साबित हुए थे. एक-दो को छोड़ दें तो ज्यादातर एग्जिट पोल्स ने 2019 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और NDA गठबंधन की जीत दिखाई थी. नतीजे आए तो वही हुआ और बीजेपी ने अकेले 303 और NDA ने कुल 352 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं, कांग्रेस ने अकेले 52 और UPA ने कुल 91 सीटें जीती थीं.