Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने बुधवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 14 उम्मीदवारों की अपनी आठवीं सूची जारी कर दी है. लिस्ट में सूची में झारखंड, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के संसदीय क्षेत्र शामिल हैं जहां 19 अप्रैल से चुनाव होने हैं. उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा के लिए पार्टी ने बुधवार को अपनी केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक की.
पार्टी ने गाजियाबाद से डॉली शर्मा को मैदान में उतारा है जबकि नकुल दुबे को सीतापुर से कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया गया है. तातिपर्थी जीवन रेड्डी तेलंगाना के निज़ामाबाद से चुनाव लड़ेंगे जबकि नीलम मधु को मेडक से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है. झारखंड में पार्टी ने खूंटी (एसटी) सीट से कालीचरण मुंडा और लोहरदगा (एसटी) से सुखदेव भगत को उम्मीदवार बनाया है. जय प्रकाश भाई पटेल हज़ारीबाग़ से चुनाव लड़ेंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge की अध्यक्षता में आयोजित 'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम की आठवीं लिस्ट। pic.twitter.com/gaX0tHHxUO
— Congress (@INCIndia) March 27, 2024
राव यादवेंद्र सिंह मध्य प्रदेश के गुना में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुकाबला करेंगे, जबकि प्रताप भानु शर्मा विदिशा से मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने दमोह से तरवर सिंह लोधी को भी उम्मीदवार बनाया है.
543 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव सात चरणों में होंगे, जो 19 अप्रैल से शुरू होंगे और 1 जून को समाप्त होंगे. वोटों की गिनती 4 जून को होगी. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा तो वहीं दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, 5वां चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई और आखिरी व 7वां चरण 1 जून को होगा.