Lok Sabha Elections 2024: झारखंड में कहीं कांग्रेस पर भारी न पड़ जाए जिद, बिखर जाएगा INDIA गठबंधन

Loksabha Election 2024:  झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी रणनीति तैयार कर ली है. पार्टी उन सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है, जहां से पिछले चुनाव में उसने उम्मीदवार उतारे थे. कांग्रेस कम सीटों पर समझौता करने को तैयार नहीं है.

India Daily Live

Loksabha Election 2024:  झारखंड कांग्रेस ने आने वाले लोकसभा चुनावों में अपनी सोच और रणनीति दोनों को स्पष्ट कर लिया है. पार्टी वही सीटें चाहती है, जिन पर पिछले लोकसभा चुनाव में उसने अपने लोग इलेक्शन के मैदान में उतारे थे. उससे कम सीटें कांग्रेस को मंजूर नहीं हैं.

झामुमो के साथ इस सीट को लेकर फंसा पेंच

झारखंड की चुनाव समिति ने यह बात तय कर ली है. लेकिन पहले की तरह वह अपनी सीटों में से राजद और वामपंथी लोगों को भी देगी. इसके अलाव, अभी तक की बातें ये हैं कि पेंच सिंहभूम सीट पर झगड़ा हो रहा है और इस बार यह सीट कांग्रेस के पास ही रहेगी. इस सीट पर झामुमो भी दावा कर रहे हैं.

कांग्रेस का सीट बांटने का प्लान कैसा है 

कांग्रेस ने अपने साथी दलों के साथ सीट बांटने का फॉर्मूला पिछले चुनाव के हिसाब से बनाया है. इसके अनुसार, जिन-जिन सीटों पर कांग्रेस ने पिछले चुनाव में लड़ा था, वहीं से वह अपने लोग लड़ाएगी. और जिन-जिन सीटों पर झामुमो ने पिछले चुनाव में लड़ा था, वहीं से वह अपने लोग लड़ाएगा.

राजद और वामपंथी लोगों को एक-एक सीट मिलेगी. यह सीटें कांग्रेस कोटे की ओर दी जाएगी. कांग्रेस ने इन्हें यह बात बता दी है.

जहां-जहां से कांग्रेस के लोग जीते थे या दूसरे नंबर पर थे, वहां से कांग्रेस फिर से अपने लोग लड़ाएगी. कांग्रेस अपनी मजबूत सीटों और अपने समर्थकों वाले इलाकों से पीछे नहीं हटेगी.