Lok Sabha Elections 2024: BSP से नाता तोड़ कांग्रेस के हुए दानिश अली, अब इस सीट से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव
दानिश अली पिछले महीने अमरोहा में हुई राहुल गांधी की अगुवाई वाली 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल हुए थे, तभी से अटकलें थीं कि वो जल्द ही कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले दलबदल का दौर जारी है. अब यूपी में बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है. 20 मार्च को अमरोहा से बसपा सांसद दानिश अली ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. उन्हें दिल्ली में पवन खेड़ा समेत कई कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस में शामिल कराया है. अब माना जा रहा है कि दानिश अली को कांग्रेस अमरोहा से टिकट देकर चुनावी मैदान में उतार सकती है.
ये वही दानिश अली हैं, जिन्हें पिछले साल दिसंबर में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में सस्पेंड किया था.
कौन हैं दानिश अली
दानिश अली हापुड़ के रहने वाले हैं. उन्हें सियासत विरासत में मिली. उनके दादा महमूद अली विधायक और फिर 1977 में हापुड़ लोकसभा सीट से सांसद रहे.
हापुड़ के रहने वाले हैं दानिश अली
दानिश ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पढ़ाई की. वे पांच भाइयों में सबसे छोटे हैं. उन्होंने अपना राजनीतिक सफर जनता दल (सेक्यूलर) के साथ शुरू किया था. बताया जाता है कि कर्नाटक में कांग्रेस और जनता दल (सेक्यूलर) को मिलाने में दानिश की अहम भूमिका रही थी. साल 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले वो बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए थे. जिसके बाद अमरोहा से चुनाव जीतकर वे संसद पहुंचे.
2019 में बसपा के टिकट पर जीते चुनाव
दानिश ने साल 2019 में बसपा की टिकट पर अमरोहा में बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों को बड़े अंतर से हराया था. उनके मुकाबले में बीजेपी ने कंवर सिंह तंवर जबकि कांग्रेस ने सचिन चौधरी को टिकट दिया था. दानिश ने कंवर सिंह तंवर को लगभग 63 हजार से ज्यादा वोटों से मात दी थी.