Madhya Pradesh Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान के बाद तमाम राजनीतिक दलों की ओर से लगातार अलग-अलग दावा कर रहे हैं. मध्यप्रदेश की अगर हम बात करें तो यहां बीजेपी ने प्रदेश की सभी 29 सीटों को जीत दर्ज करने का दावा किया है. बीजेपी इस बार लोकसभा चुनाव 2019 के मुकाबले ज्यादा अंतर से लोकसभा सीटों को जीत दर्ज करने का दावा कर रही है. बीजेपी के इस दावे के पीछे की वजह की अगर हम बात करें तो वह प्रदेश में बढ़े वोटर के साथ साथ बीजेपी में लागातार कांग्रेस नेताओं की ज्वानिंग मानी जा रही है.
आइये सबसे पहले समझते हैं कि लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को किस लोकसभा सीट पर कितनी मार्जिन से जीत दर्ज की थी. मुरैना सीट से बीजेपी 1,13,341 वोटों से, भिंड से बीजेपी 1,99,885 वोटों से, ग्वालियर से बीजेपी 1,46,842 वोटों से, गुना से बीजेपी 1,25,549 वोटों से, सागर से बीजेपी 3,05,542 वोटों से, टीकमगढ़ से बीजेपी के 3,48,059 वोटों से, दमोह से बीजेपी 3,53,411 वोटों से, खजुराहो से बीजेपी 4,92,382 वोटों से, सतना से बीजेपी 2,31,473 वोटों से, रीवा से बीजेपी 3,12,807 वोटों से, सीधी से बीजेपी 2,86,524 वोटों से, शहडोल से बीजेपी 4,3,333 वोटों से, जबलपुर से बीजेपी 4,54,744 वोटों से, मंडला से बीजेपी 97 हजार 674 वोटों से जीत दर्ज की थी.
इसके अलावा बालाघाट से बीजेपी 2,42,66 वोटों से, होशगाबाद से बीजेपी 5,53,682 वोटों से, विदिशा से बीजेपी 5 लाख 3 हजार 84 वोटों से, भोपाल से बीजेपी 3,64,822 वोटों से, राजगढ़ से बीजेपी 4 लाख 31 हजार 19 वोटों से, देवास से बीजेपी 3 लाख 72 हजार 249 वोटों से, उज्जैन से बीजेपी 3 लाख 65 हजार 637 वोटों से, मंदसौर से बीजेपी के3 लाख 76 हजार 734 वोटों से, रतलाम से बीजेपी 90 हजार 636 वोंटों से, धार से बीजेपी 1 लाख 56 हजार 29 वोटों से, इंदौर से बीजेपी 5 लाख 47 हजार 754 वोटों से, खरगौन ने बीजेपी 2 लाख 2 हजार 510 वोटों से, खंडवा से बीजेपी 2 लाख 73 हजार 343 वोटों से, बैतूल से बीजेपी 3 लाख 60 हजार 241 वोटों से जीत दर्ज की थी.
लोकसभा चुनाव 2024 की अगर हम बात करें तो मध्यप्रदेश में इस बार करीब 4 लाख वोटरों की संख्या में जहां इजाफा हुआ है. इसके अलावा कांग्रेस के कुछ नेताओं ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है. मध्यप्रदेश में करीब कांग्रेस के 6 हजार से ज्यादा नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा है. ऐसे में अनुमान के मुताबिक इन नेताओं के परिवार और समर्थक भी वहीं वोट करते हैं जिस पार्टी में ये होते हैं.
शायद यही वजह है कि प्रदेश बीजेपी इस बार बड़े अंतर के साथ लोकसभा चुनाव में जीत का दावा कर रही है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता महेन्द्र सिंह चौहान का मानना है कि इस चुनाव में कई सीटों पर परिणाम उनके पक्ष में आएंगे क्योंकि कई लोकसभा सीटें ऐसी है जिनमें आनी वाली विधानसभाओं में ज्यादा से ज्यादा विधायक कांग्रेस के है.
यानी कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि इस बार का लोकसभा चुनाव भी काफी दिलचस्प होने वाला है. जहां एक तरफ बीजेपी मोदी की गारंटी के नाम पर ज्यादा मार्जिन से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा कर रही है तो वही कांग्रेस भी हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम के आधार पर लोकसभा की कुछ सीटों पर परचम लहराने की कोशिश में जुटी हुई. अब यह देखने वाली बात होगी कि क्या बीजेपी को जीत का अंतर बढ़ाने में सफलता मिलती है या फिर कांग्रेस कुछ कमाल दिखा सकती है.