menu-icon
India Daily

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनावों से पहले आंध्र में सील हुई BJP-TDP-जनसेना की गठबंधन डील, जानें किसे मिली कितनी सीट

Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) और जन सेना पार्टी के बीच आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर आपसी सहमति की बैठक आखिरकार समाप्त हो गई है जिसके बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तीनों पार्टी के गठबंधन का ऐलान कर दिया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
BJP TDP

Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आंध्र प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) और जन सेना पार्टी ने गठबंधन का ऐलान कर दिया है और इसको लेकर तीनों दलों के बीच सीट शेयरिंग पर भी मुहर लग गई है. इस बड़ी जानकारी का ऐलान बीजेपी के पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किया. 

उल्लेखनीय है कि आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर तीनों पार्टी के हितधारक दूसरे दौर की बातचीत करने पहुंचे थे और इस चर्चा के दौरान जब आपसी तालमेल बैठ गया तो उन्होंने  गठबंधन का ऐलान कर दिया.

गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग फाइनल होने के बाद आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और टीडीपी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आंध्र प्रदेश बुरी तरह से बर्बाद हो गया है और बीजेपी-टीडीपी का एक साथ आना देश और राज्य के लिए जीत की स्थिति है. इस दौरान वाईएसआर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि गठबंधन आंध्र प्रदेश में चुनाव जीतेगा.

सीट शेयरिंग फाइनल होने के बाद बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि मैं एन चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण के एनडीए परिवार में शामिल होने के फैसले का तहे दिल से स्वागत करता हूं. पीएम नरेंद्र मोदी जी के गतिशील और दूरदर्शी नेतृत्व के तहत बीजेपी, टीडीपी और जेएसपी देश की प्रगति और राज्य और आंध्र प्रदेश के लोगों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं.

 

यह खबर अभी अपडेट की जा रही है..........