AAP-Congress Alliance: 'चोर-चोर मौसेरे भाई', कांग्रेस-AAP के मिलन पर किसने जेल वाले वादे की याद दिलाई?
AAP-Congress Alliance: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय हो गया है. तीन राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में दोनों पार्टियां अपने-अपने कैंडिडेट्स उतारेंगी.
AAP-Congress Alliance: आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) में आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए सीट शेयरिंग का फार्मूला तय हो गया है. दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, गोवा और चंडीगढ़ में कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा, इसके लिए पूरी रणनीति तैयार है. कई दौर के विवादों और मतभेदों के बाद हुए इस गठबंधन को लेकर भाजपा की ओर से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. भाजपा के एक सांसद ने तो इस गठबंधन को 'चोर-चोर मौसेरे भाई' तक कह दिया है. साथ ही AAP की पूर्व में की गई 'जेल भेजने' वाली बात की भी याद दिलाई गई है.
तीन राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में लोकसभा चुनावों के लिए AAP और कांग्रेस के गठबंधन की घोषणा पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने शनिवार को अपनी प्रतिक्रिया दी. साथ ही अरविंद केजरीवाल को कांग्रेस के नेताओं को जेल में डालने के उनके वादे की भी याद दिलाई, मनोज तिवारी ने कहा कि आपने 'चोर-चोर मौसेरे भाई' तो सुना ही होगा. AAP और कांग्रेस के बीच में यही हो रहा है. दावा किया कि AAP कार्यकर्ता निराश हैं, क्योंकि अरविंद केजरीवाल कांग्रेस नेताओं को जेल में डालने की बात करते थे, लेकिन अब वह उनके चरणों में ही पड़ गए हैं.
2012 में अरविंद केजरीवाल ने की थी ये घोषणा
अरविंद केजरीवाल ने उस कांग्रेस के साथ गठबंधन किया जिसको लेकर उन्होंने बड़े स्तर पर आंदोलन चलाया था. उस वक्त दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी. 2012 में जिस दिन अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी लॉन्च की थी, उस दिन उन्होंने वादा किया था कि वह सत्ता में आने के छह महीने के भीतर भ्रष्ट मंत्रियों को जेल भेजेंगे. उन्होंने कहा कि ये अरविंद केजरीवाल की पार्टी ही थी, जिसने दिल्ली और पंजाब में कांग्रेस सरकारों को उखाड़ फेंका.
मनोज तिवारी ने बोले- अब मंच साझा कर रहे AAP-कांग्रेस
मनोज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता भी निराश हैं. अरविंद केजरीवाल और AAP ने कांग्रेस को उनके 15 साल के शासन से बाहर कर दिया था और अब केजरीवाल राहुल गांधी के साथ मंच साझा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा और नरेंद्र मोदी पूरे देश के लोगों के दिलों में हैं. अब दिल्ली के लोग ही सब कुछ तय करेंगे, क्योंकि आज साफ हो गया है कि AAP और कांग्रेस के शीर्ष नेता एक ही हैं. इस बीच आप नेता आतिशी ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल को जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है.
आतिशी का आरोप, केजरीवाल को कभी भी कर सकते हैं गिरफ्तार
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा है कि चाहे वह कांग्रेस हो या AAP, हमने पार्टी से ज्यादा देश के कल्याण को प्राथमिकता दी है. INDIA गठबंधन दिल्ली, हरियाणा, गुजरात और गोवा में जीत हासिल करेगा. जब से INDIA गठबंधन में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया गया है, तभी से अरविंद केजरीवाल को धमकियां मिलने लगी हैं. उन्होंने कहा कि ईडी के बाद अब सीबीआई भी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आरोप तय करके उन्हें गिरफ्तार करेगी. आतिशी ने कहा, हमें जानकारी है कि सोमवार को सीबीआई नोटिस जारी करेगी और फिर कुछ दिनों में अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाएगा.