Lok Sabha elections 2024: 'ठाकरे को चुराने की कोशिश', उद्धव ठाकरे ने चचेरे भाई को ढाल बनाकर BJP पर किया वार

Lok Sabha elections 2024: शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी अच्छी तरह से जानती है कि उन्हें महाराष्ट्र में पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट नहीं मिलते. लोग यहां बाल ठाकरे के नाम पर वोट करते हैं.

India Daily Live

Lok Sabha elections 2024: मनसे प्रमुख राज ठाकरे और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच हुई मुलाकात से महाराष्ट्र की सियासत में चर्चाओं का बाजार गर्म है. एनडीए के छतरी तले राज ठाकरे के आने की चर्चाओं के बीच उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर करारा तंज कसा है. 

नांदेड़ जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा "बीजेपी अच्छी तरह से जानती है कि उन्हें महाराष्ट्र में पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट नहीं मिलते हैं. लोग यहां बाल ठाकरे के नाम पर वोट करते हैं. इसी वजह से बीजेपी आलाकमान ठाकरे के नाम को चुराने की कोशिश कर रही है. सबसे पहले उन्होंने बाल ठाकरे की तस्वीर चुराई और एकनाथ शिंदे को अपने पक्ष में कर लिया लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता."

'ईसाई और मुस्लिम को हिंदुत्व की विचारधारा से दिक्कत नहीं'

उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि जब हम BJP के साथ थे तब शिवसेना की छवि खराब हो रही थी. अब जब हम अलग-अलग हुए हैं तब से ईसाई और मुस्लिम समुदाय के लोग भी कह रहे हैं कि उन्हें हमारी हिंदुत्व की विचारधारा से कोई दिक्कत नहीं है. ईसाई और मुस्लिम भी उनके हिंदुत्व ब्रांड के साथ सहज हैं. 

मनसे ने तीन सीटों पर ठोका दावा 

मनसे और बीजेपी के बीच गठबंधन की चर्चाओं को लेकर मनसे के वरिष्ठ नेता बाला नंदगांवकर ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच बातचीत बेहद सकारात्मक रही. मिली जानकारी के मुताबिक मनसे ने तीन सीटों दक्षिण मुंबई, शिरडी और नासिक पर अपना दावा ठोका है. ऐसे में जल्द तस्वीर साफ होने की उम्मीद है.