लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में फिर बदली राजनीति, सपा ने अपना दल के साथ खत्म किया गठबंधन
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में बड़ा राजनीतिक उलटफेर हुआ है. समाजवादी पार्टी ने अपना दल (कमेरावादी) के साथ गठबंधन तोड़ लिया है.

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में एक बड़ा राजनीतिक उलटफेर सामने आया है. यहां अपना दल (कमेरावादी) ने यूपी में लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा के बाद समाजवादी पार्टी ने अपना नाता तोड़ लिया है.
गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सवाल पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हम 2022 के विधानसभा चुनाव में अपना दल (कमेरावादी) के साथ गठबंधन में थे, लेकिन अब ये गठबंधन नहीं है. साल 2022 के विधानसभा चुनावों के दौरान अपना दल (के) ने सपा के साथ गठबंधन में हिस्सा लिया था.
केशव मौर्य के खिलाफ लड़ा था चुनाव
इस दौरान पार्टी की पल्लवी पटेल ने सिराथू में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था. सपा और अपना दल के बीच दरार तब सामने आई थी जब राज्यसभा चुनाव के दौरान अपना दल के एक मौजूदा विधायक ने सपा उम्मीदवार रामजी लाल सुमन के पक्ष में मतदान नहीं किया था.
मिर्जापुर लोस सीट से दोनों पार्टियों ने उतारे प्रत्याशी
अब उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर लोकसभा सीट के लिए समाजवादी पार्टी और अपना दल (कमेरावादी) दोनों ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. समाजवादी पार्टी के एक पदाधिकारी ने यूपी में लोकसभा उम्मीदवारों के संबंध में अपना दल (के) के साथ चर्चा के बारे में सकारात्मक संकेत नहीं दिए हैं. इससे पहले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने भी सपा के साथ अपना गठबंधन खत्म कर लिया था. अब सुभासपा भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए का हिस्सा है.
Also Read
- Lok sabha Elections 2024: UP में पहले चरण के चुनाव में जाटलैंड की आठ सीटों पर BJP-INDIA के बीच होगा कड़ा मुकाबला
- Nagina Lok Sabha Seat 2024: अबकी बार किसकी अंगूठी में सजेगा 'नगीना', कोई नहीं समझ पाया इसका मिजाज?
- Badaun Double Murder: घटना के बाद साजिद ने किसे किया था फोन? बच्चों की मां संगीता को हत्या में साजिश की आशंका