Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मध्यप्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां खुजराहो लोकसभा सीट से सपा फिल्म स्टार अभिषेक बच्चन या फिर संजयदत्त को चुनाव लड़वा सकती है. सपा के बड़े नेताओं की इन दोनों स्टार्स के साथ बातचीत चल रही है. खजुराहो लोकसभा सीट से अभी मध्यप्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष बीडी शर्मा सांसद हैं. 2014 में भी यह सीट बीजेपी के पास थी. अगर सपा की टिकट पर दोनों में से कोई एक भी अभिनेता इस सीट से चुनाव लड़ता है तो यहां का मुकाबला काफी दिलचस्प हो सकता है.
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव मध्यप्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट से अभिनेता अभिषेक बच्चन या फिर संजय दत्त को चुनाव लड़वा सकती है. सपा इसको लेकर दोनों अभिनेताओं से बात कर रही है.
खजुराहो सीट पर अभिषेक बच्चन के नाम को लेकर ज्यादा चर्चा हो रही है. अभिषेक बच्चन की मां जया बच्चन समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सदस्य हैं वहीं पिता अमिताभ बच्चन 1984 में कांग्रेस के टिकट पर इलाहाबाद (अब प्रयागराज) सीट से रिकार्ड मतों से जीत कर लोकसभा सांसद रह चुके हैं. इसके साथ ही अमिताभ बच्चन मुलायम सिंह के नजदीकी थे इसलिए उनके नाम की ज्यादा संभावना बन रही है.
खजुराहो सीट से किसको चुनाव लड़वाना है इसका पूरा प्लान सपा ने बनाया है. इसके बारे में कांग्रेस को जानकारी नहीं दी गई और स्थानीय काेग्रेसी नेताओं से सलाह भी नहीं ली गई. इस सीट के समीकरण को सपा हाइकमान ने अपने पास तक सीमित रखा है. आगामी लोकसभा चुनाव का रोडमैप क्या होगा इसकी भनक तक नहीं दी जा रही है.