Delhi Assembly Elections 2025

2019 की गलती 2024 में नहीं दोहराई, जानें कैसे AAP ने दिल्ली में लोकसभा की बिसात बिछाई

Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली की सात लोकसभा में से 4 सीट पर आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. आप आदमी पार्टी ने चार में  से तीन बीच पर दिल्ली के विधायकों के मैदान में उतारा है. इसके साथ ही पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में उतारे गए उम्मीदवारों को दोबारा नहीं उतारा है.

India Daily Live

Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग पर समझौता होने के बाद बीते दिनों आम आदमी पार्टी ने 4 लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. आम आदमी पार्टी ने नई दिल्ली से सोमनाथ भारती, पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार, पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा और दक्षिणी दिल्ली से सही राम पहलवान को अपना उम्मीदवार बनाया है.

आम आदमी पार्टी के चार में से तीन उम्मीदवार दिल्ली के मौजूदा विधायक हैं. पार्टी के एक उम्मीदवार महाबल मिश्रा इससे पहले कांग्रेस से सांसद रहे चुके हैं. आम आदमी पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची में खास बात यह है कि पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर उतारे गए किसी भी उम्मीदवार को दोहराया नहीं है. आइए आम आदमी पार्टी के सभी उम्मीदवारों पर एक नजर डालते हैं.

सोमनाथ भारती
आम आदमी पार्टी ने नई दिल्ली सीट से सोमनाथ भारती को उम्मीदवार बनाया है. भारती की गिनती पार्टी के पुराने नेताओं के में होती है. वह मालवीय नगर विधानसभा सीट से लगातार तीन बार से जीतते आ रहे हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवारों को भारी अंतर से हराया. भारती वर्तमान में दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष भी हैं.

कुलदीप कुमार
आम आदमी पार्टी ने पूर्वी दिल्ली सीट से कुलदीप कुमार को उम्मीदवार बनाया है. कुलदीप कुमार की गीनती एक दलित नेता के रूप में होती है. कुलदीप कुमार को पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का करीबी भी बताया जाता है. वह वर्तमान में कोंडली विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.

महाबल मिश्रा
आम आदमी पार्टी ने पश्चिमी दिल्ली सीट से महाबल मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है. वह कांग्रेस की टिकट पर पश्चिमी दिल्ली से सांसद रह चुके हैं. मिश्रा ने नवंबर 2022 में कांग्रेस छोड़कर आप का दामन थामा था. वे कांग्रेस के टिकट पर तीन बार विधायक भी रह चुके हैं. महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा द्वारका से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं.

सहीराम पहलवान
आम आदमी पार्टी ने दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से सही राम पहलवान को उम्मीदवार बनाया है. सहीराम पहलवान की पहचान एक गुर्जर नेता के रूप में होती है. वह तुगलकाबाद से विधायक हैं. जानकारी के अनुसार गुर्जर समुदाय को ध्यान में रखते हुए इन्हें टिकट दिया गया है क्योंकि दक्षिण दिल्ली में गुर्जरों की आबादी काफी है. आप के वरिष्ठ नेताओं की सूची में शुमार सही राम पहलवान पहले बसपा में थे.