Lok Sabha Election 2024: देश की राजधानी की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) ने लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. INDIA गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी के खाते में दिल्ली की चार सीटें आई थीं, जिनपर पार्टी ने अपने कद्दावर चेहरों को खुलासा कर लिया है. नई दिल्ली सीट से सोमनाथ भारती पार्टी प्रत्याशी होंगे.
आम आदमी पार्टी की ओर से जारी बयान के अनुसार, नई दिल्ली से सोमनाथ भारती, वेस्ट दिल्ली से महाबल मिश्रा, पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार और दक्षिणी दिल्ली से सहीराम लोकसभा चुनाव 2024 में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी होंगे.
AAP Senior Leaders Addressing an Important Press Conference l LIVE https://t.co/Tn9aRQWVCB
— AAP (@AamAadmiParty) February 27, 2024
आम आदमी पार्टी की यह घोषणा दिल्ली, हरियाणा, गोवा और गुजरात में कांग्रेस पार्टी के साथ सीट-बंटवारे पर मुहर लगने के बाद सामने आई है. एक संयुक्त बयान में दोनों पार्टियों ने कहा कि उन्होंने आपसी सहमति से पंजाब में एक साथ चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. इसी के साथ आम आदमी पार्टी ने हरियाणा के कुरूक्षेत्र से सुशील गुप्ता को चुनावी मैदान में उतारा है.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक ने कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में AAP चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि कांग्रेस पार्टी तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. वासनिक ने कहा कि AAP नई दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली सीटों से चुनाव लड़ेगी, वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली और उत्तर पश्चिमी दिल्ली सीट से खड़े होंगे.
भारतीय जनता पार्टी ने लगातार दो लोकसभा चुनावों (2014 और 2019) में 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट शेयर के साथ नई दिल्ली की सभी 7 सीटें जीती थीं. इस बीच हरियाणा में कांग्रेस को दस में से नौ सीटें मिली हैं, जबकि AAP को यहां एक सीट (कुरूक्षेत्र) दी गई है. वासनिक ने कहा कि कांग्रेस चंडीगढ़ की एकमात्र सीट पर भी चुनाव लड़ेगी.