Lok Sabha Election Result: लोकसभा चुनाव 2024 के रुझान अब आंकड़ों में बदलने लगे हैं. इसमें बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA को काफी कम नंबर मिले हैं. हालांकि, गठबंधन को बहुमत मिलता हुआ नजर आ रहे हैं. इन चुनाव में देखने को मिला कि इंडिया गठबंधन खासकर कांग्रेस ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. इस बीच खुद राहुल गांधी ने अपनी दोनों सीटें जीत ली है. अब वो कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे हैं जहां मीडिया को संबोधित करने वाले हैं.
राहुल गांधी ने सरकार बनाने के सावल पर कहा कि वो अपने गठबंधन के साथियों की सम्मान करते हैं. हम अपने साथियों के साथ कल बैठक करेंगे. इसके बाद इस बात का फैसला किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष में बैठकर जनता के काम करने के सवाल को लेकर कहा की पक्ष में बैठेंगे या विपक्ष में ये गठबंधन के साथियों के साथ तय होगा.
अपनी दोनों सीटों को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने अभी इस बात का फैसला नहीं किया है. दोनों जगहों की जनता का धन्यवाद की उन्हें इतना प्यार मिला. राहुल ने कहा 'किसी एक सीट से ही सांसद रह सकता हूं पर रहना कहां से है अभी तय नहीं किया. ये मुश्किल फैसला है. स्थानीय नेताओं और पार्टी नें बात कर इस बात का फैसला लिया जाएगा.
#WATCH | Congress leader Rahul Gandhi says, " We are going to have a meeting with our INDIA alliance partners tomorrow...we respect our alliance partners and we won't make statements to press without asking them" pic.twitter.com/9y1lQVRGSz
— ANI (@ANI) June 4, 2024
चुनाव इंडिया गठबंधन और कांग्रेस ने किसी राजनीतिक दल के खिलाफ नहीं लड़ा. हमने ज्यूडिशरी, ED, CBI सबके खिलाफ चुनाव लड़ा. क्योंकि, इन्हें मोदीजी और अमित शाह ने कब्जा किया था. खैर मीडिया ने भी हमे सपोर्ट किया कुछ न झुप के किया तो कुछ ने खुल के किया.
इन्होंने हमारा बैंक आकाउंट कैंसल किया तो मेरे दिमाग में था कि जनता अपने संविधान के लिए एक साथ लड़ेगी. कांग्रेस पर्टी के हमारे शेर कार्यकर्ताओं का धन्यवाद, देश की जनता का धन्यवाद की आपने संविधान बचाने का कदम उठा लिया.
#WATCH | On the question of chances of govt formation by INDIA alliance, Rahul Gandhi says, "We will hold a meeting with our alliance partners tomorrow. These questions will be raised and answered there. We won't make any statements without asking our alliance partners." pic.twitter.com/8NuhO2YwsE
— ANI (@ANI) June 4, 2024
कांग्रेस ने सबसे पहले इंडिया गठबंधन के सभी साथियों का साथ लिया. हम जहां भी चुनाव लड़े साथ में लड़े. कांग्रेस और इंडिया गठबंधन ने देश को विजन दिया है. जनता अडानी को मोदी से सीधा कनेक्ट करती है. मोदीजी की हार में उनके शेयर गिर जाते हैं. ये रिश्ता करप्शन का है. मैं सभी का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने सपोर्ट किया और ये लड़ाई लड़ी.
मजदूरों, किसानों, महिलाओं सभी वांछित वर्ग ने वोट किया है. देश के सबसे गरीब और कमजोर लोगों ने देश को बचाया है. हम वादा करते हैं कि हम अपना वादा पूरा करेंगे. जो वादा किया है हमें वो याद है.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने प्रतिकूल परिस्थिति में चुनाव लड़ा. हम सकारात्मक रहे. हमारे मुद्दों पर जनता ने वोट किया. ये जनता, देश के लोकतंत्र की जीत है. प्रधानमंत्री के प्रचार को याद रखा जाएगा. जनता ने उनके झूठ को समझ लिया.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, भारत जोड़ो न्याय यात्रा हमारा आधार था. इसी के आधार पर हमने 5 न्याय, 25 गारंटी की घोषणा पत्र बनाया. इसे लेकर कार्यकर्ता गए और उन्होंने जनता का समर्थन हासिल किया.
#WATCH | "This election results are 'janta ka result'...It is clear this mandate is against Modi ji. This is his moral and political defeat," says Congress President Mallikarjun Kharge. pic.twitter.com/zzwf1ZGpsl
— ANI (@ANI) June 4, 2024
सत्ताधारी दल ने संस्थाओं का उपयोग अपने आधार पर किया. लोगों ने मान लिया था कि मोदीजी को फिर मौका मिला तो अब देश के संविधान पर हमला होगा. इसी की परिणाम रिजल्ट में दिख रहा है. अब आपको ये संसद के नए सत्र में देखने को मिला.
सोनिया गांधीजी और राहुल गांधी से हमें और पार्टी कार्यकर्ताओं को जोश मिला. हमने इनके सानिध्य में प्रचार किया और हमने ये लक्ष्य हासिल किया. हालांकि, अभी हमारी लड़ाई अंजाम तक नहीं पहुंची है. हमें आगे भी लोगों के अधिकार और संविधान के लिए लड़ना होगा. हमारे हजारों हजार कार्यकर्ताओं का धन्यवाद.