Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस (Congress) ने हाल ही में INDIA गठबंधन में शामिल दलों के साथ आगामी लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा करने के लिए 5 सदस्यीय राष्ट्रीय गठबंधन समिति का गठन किया था. इस समिति ने सीट बंटवारे से पहले अलग-अलग प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा करने का फैसला किया है. कमेटी पार्टी के स्थापना दिवस यानी 28 दिसंबर को होने वाली नागपुर रैली के बाद प्रदेश इकाइयों से फीडबैक लेगी. प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा के बाद कमेटी जनवरी के पहले हफ्ते में सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे पर फाइनल बात शुरू करेगी.
बता दें कि, इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने 19 दिसंबर को आगमी लोकसभा चुनाव को लेकर 5 सदस्य समिति का गठन किया था. इस समिति की अध्यक्षता मोहन प्रकाश को सौंपी गई है. समिति में दो पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और भूपेश बघेल को भी शामिल किया गया है. इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और मुकुल वासनिक को भी समिति का हिस्सा बनाया गया है. समिति का मकसद 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग को लेकर गठबंधन में शामिल सहयोगी दलों के साथ बातचीत करना है.
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर शुक्रवार (22 दिसंबर) को घोषणापत्र समिति गठित की है. इस कमेटी का नेतृत्व पी चिदंबरम करेंगे. टीएस सिंहदेव को इसका संयोजक बनाया गया है. इस कमेटी में प्रियंका गांधी, सिद्धारमैया और शशि थरूर जैसे नेताओं को भी शामिल किया गया है.