Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में मोदी सरकार को टक्कर देने के लिए एनडीए के खिलाफ विपक्ष ने इंडिया गठबंधन बनाया है. इंडिया गठबंधन के कई राज्यों की पार्टियां शामिल है और सीट शेयरिंग कर आगामी चुनाव में बीजेपी को चुनौती देने की तैयारी है. देश की राजधानी दिल्ली की अगर हम बात करें तो यहां आम आदमी पार्टी और कांग्रेस साथ आकर बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली है. दोनों दलों के बीच सीटों का बंटवारा भी फाइनल हो गया है. दिल्ली की 7 लोकसभा सीट में आम आदमी पार्टी 4 सीट पर तो वहीं कांग्रेस 3 सीट पर अपना उम्मीदवार उतारेगी.
दोनों दलों के बीच सीट शेयरिंग फाइनल होने के बाद अब सवाल है कि दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन बीजेपी के सामने कितना मजबूत है. दिल्ली की सभी सीटों पर गठबंधन की स्थिति जानने के लिए हम लोकसभा चुनाव के आकड़ों पर एक नजर डालते हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में तीनों दलों अपने बल पर चुनाव लड़ थी.
लोकसभा चुनाव 2019 में दिल्ली की सभी 7 सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. दिल्ली की सात में से 5 सीटों पर कांग्रेस और 2 सीटों पर आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर रही थी . 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 56.29 प्रतिशत वोट मिले थे. इसके अलावा कांग्रेस को 22.5 प्रतिशत तो वहीं आम आदमी पार्टी को 18.1 प्रतिशत वोट मिले थे. पिछले लोकसभा के वोट शेयर के हिसाब से देखें तो इस बार भी बीजेपी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के सामने मजबूत नजर आ रही है.
नई दिल्ली
बीजेपी से मीनाक्षी लेखी को 54.77% वोट
कांग्रेस से अजय माकन को 26.91% वोट
आम आदमी पार्टी से बृजेश गोयल को 16.33% वोट
चांदनी चौक
बीजेपी से डॉ. हर्षवर्धन को 52.92 % वोट
कांग्रेस से जय प्रकाश अग्रवाल को 29.66 % वोट
आम आदमी पार्टी से पंकज कुमार गुप्ता को 14.74 % वोट
उत्तर पूर्वी दिल्ली
बीजेपी से मनोज तिवारी को 53.86 % वोट
कांग्रेस से शीला दीक्षित को 28.83% वोट
आम आदमी पार्टी से दिलीप पांडेय को 13.05% वोट
पूर्वी दिल्ली
बीजेपी से गौतम गंभीर को 55.35% वोट
कांग्रेस से अरविंद सिंह लवली को 24.24% वोट
आम आदमी पार्टी से आतिशी को 17.44% वोट
उत्तर पश्चिम दिल्ली
बीजेपी से हंसराज हंस को 60.49% वोट
आम आदमी पार्टी से गुग्गन सिंह को 21.01% वोट
कांग्रेस से राजेश लिलोठिया को 16.88% वोट
पश्चिम दिल्ली
बीजेपी से प्रवेश वर्मा को 60.01% वोट
कांग्रेस से महाबल मिश्रा को 19.91% वोट
आम आदमी पार्टी से बलबीर सिंह जाखड़ को 17.46% वोट
दक्षिण दिल्ली
बीजेपी से रमेश बिधूड़ी को 56.57% वोट
आम आदमी पार्टी से राघव चड्ढा को 26.34% वोट
कांग्रेस से विजेंद्र सिंह को 13.55% वोट