menu-icon
India Daily

Lok Sabha Election 2024: कौन हैं के सुरेंद्रन? वायनाड से राहुल गांधी के खिलाफ कैसे बने BJP की पसंद

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने वायनाड से राहुल गांधी के खिलाफ के सुरेंद्रन को मैदान में उतार है. के सुरेंद्रन उत्तर केरल के दिग्गज नेता माने जाते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
K Surendran

Lok Sabha Election 2024:  बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को 111 उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी की. लिस्ट में कई नए नामों को शामिल किया गया. इसमें केरल भाजपा अध्यक्ष के सुरेंद्रन का भी नाम है. के सुरेंद्रन वायनाड से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. राहुल गांधी  वायनाड के मौजूदा सांसद हैं. यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि क्या कांग्रेस राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश के अमेठी से भी मैदान में उतारेगी, जहां वह 2019 में हार गए थे. 

2019 में राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी में स्मृति ईरानी चुनाव लड़ी थीं और उन्होंने राहुल गांधी को अमेठी से हरा दिया था. इसी कारण बीजेपी ने वायनाड से के सुरेद्रन के रूप में मजबूत उम्मीदवार उतारा है.

कौन हैं के सुरेंद्रन?

के. सुरेंद्रन उत्तर केरल के दिग्गज नेता माने जाते हैं. वे हिन्दुत्वादी मुद्दों पर आक्रामक रुख अपनाते रहते हैं. बीजेपी ने 2020 में उन्हें पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया था. 2019 में के सुरेंद्रन पथानामथिट्टा से चुनावी मैदान में उतरे थे, जहां से उन्हें हार मिली थी. 2018 में सबरीमाला आंदोलन के दौरान सुरेंद्रन को गिरफ्तार किया गया और एक महीने से अधिक समय जेल में बिताया.  2021 के विधानसभा चुनाव में उनपर यह भी आरोप लगा कि वे और अन्य पांच लोगों ने बीएसपी कैंडिडेट को अपना नाम वापस लेने के लिए धमकाया. बीजेपी को केरल में सीट दिलाने के लिए के सुरेंद्रन काफी दिनों से मेहनत कर रहे हैं. 

बीजेपी ने अब तक जारी की 398 उम्मीदवारों की लिस्ट

सत्तारूढ़ दल बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए 398 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. 543 लोकसभा सीट  के लिए भाजपा के उम्मीदवारों की सूची अब लगभग पूरी हो गई है. बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत, जो भाजपा के मुखर समर्थन के लिए जानी जाती हैं, हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनाव लड़ेंगी, जबकि अनुभवी अभिनेता अरुण गोविल मेरठ से चुनाव लड़ेंगे.

हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन को मिला टिकट

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़ने के बाद बीजेपी में शामिल हो गई हैं. उन्हें दुमका से उतारा गया है. कर्नाटक के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार बेलगाम से चुनाव लड़ेंगे. कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय को पश्चिम बंगाल के तामलुक से बीजेपी का उम्मीदवार बनाया गया है.