UP Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण की मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने लगे हैं. इंडिया डेली लाइव के एग्जिट पोल्स के मुताबिक, बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को 73-77 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, इंडिया गठबंधन को 3 से 7 सीटें मिलने की बात कही गई है. एनडीए को पिछले लोकसभा चुनाव में 64 सीटें हासिल हुई थीं. दरअसल एग्जिट पोल के जरिए यह अनुमान लगाने की कोशिश होती है कि चुनाव का रुख क्या रहा? जनता ने किसे वोट किया? एग्जिट पोल के नतीजों में यह भी बताया जाता है कि कौन सी पार्टी कितनी सीटें जीत रही है? कोई सरकार पूर्ण बहुमत से बन रही है या गठबंधन के सहयोग से सरकार बनाने जा रही. आमतौर पर एग्जिट पोल गलत ही साबित होते हैं, इसलिए इन पर भरोसा नहीं किया जाना चाहिए. असल सरकार किसकी बनेगी और कौन सियासी सूरमा अपनी सीट बचाने में कामयाब रहेगा यह चार जून के नतीजों के बाद ही पता चलेगा.
इस दौरान स्कूल ऑफ पॉलिटिक्स एजेंसी का एग्जिट पोल सामने आया है. इस एग्जिट पोट में बीजेपी के एनडीए अलायंस को 62 सीटें मिलने का दावा किया गया है. वहीं, सपा-कांग्रेस के गठबंधन वाले इंडिया अलायंस को 18 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. एजेंसी के पोल्स के अनुसार, कांग्रेस अमेठी और रायबरेली जैसी सीटें जीत रही है. बीजेपी वाराणसी के आसपास की सीटें गंवाती दिख रही है.
रिपब्लिक मैट्रिज: रिपब्लिक मैट्रिज के एग्जिट पोल के अनुसार, एनडीए को 69-74 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. इंडिया गठबंधन को 6 से 11 सीटें मिलने का दावा किया गया है. बीएसपी के खाते में कोई भी सीट आती नहीं दिख रही है.
इंडिया डेली लाइव: इंडिया डेली लाइव के एग्जिट पोल्स में बीजेपी के एनडीए गटबंधन को 73-77 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं, इंडिया गठबंधन को 3-7 सीटें मिलने का दावा किया है.
इंडिया न्यूज डी डायनेमिक्स: इंडिया न्यूज डी डायनेमिक्स के एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार, बीजेपी सूबे की सबसे बडी़ पार्टी बनने जा रही है. बीजेपी के गठबंधन को चुनाव में 69 सीटें और इंडिया गठबंधन को 11 सीटें मिलने का दावा किया गया है.
रिपब्लिक-पीएमएआरक्यू: रिपब्लिक-पीएमएआरक्यू के एग्जिट पोल्स के मुताबिक, यूपी की 80 सीटों पर 69 सीटें एनडीए के खाते में जाती दिख रही हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन 11 सीटों को अपने नाम कर सकता है.
जन की बात: जन की बात एग्जिट पोल्स के अनुसार, एनडीए को 68 से 74 सीटें मिलने का दावा किया गया है. जबकि इंडिया गठबंधन को 12 से 6 सीटें मिलने की बात कही गई है. बसपा का खाता न खुलने की उम्मीद है.
न्यूज नेशन: टीवी चैनल न्यूज नेशन के एग्जिट पोल्स की मानें तो एनडीए को 80 सीटों में से 67 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है. वहीं, इंडिया गठबंधन को 10 सीटों पर जीत हासिल होने का अनुमान है. जबकि तीन सीटें अन्य के खाते में जाती दिखाई दे रही हैं.
टुडेज चाणक्य : टुडेज चाणक्य के आकंड़ों के मुताबिक, यूपी में एनडीए को 68+7 सीटें मिलने का दावा किया गया है. वहीं, इंडिया अलायंस 12 ± 6 सीटें जीत सकता है.
आज तक एक्सिस माय इंडिया: आज तक एक्सिस माय इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, यूपी में बीजेपी प्रचंड रूप से सत्ता में आती दिखाई दे रही है. बीजेपी को यूपी में 67-72 सीटें और कांग्रेस-सपा गठबंधन को 8-12 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं.
उत्तर प्रदेश की वीआईपी सीटों में वाराणसी लोकसभा सीट शामिल है. यहां से पीएम मोदी खुद चुनावी मैदान में उतर रहे हैं. इसी तरह लखनऊ सीट से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मैदान में हैं. अमेठी से स्मृति ईरानी, रायबरेली से राहुल गांधी,गोरखपुर से रवि किशन, मैनपुरी से डिंपल यादव, कन्नौज से अखिलेश यादव और आजमगढ़ से दिनेश लाल निरहुआ चुनावी समर में हैं.
उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा सूबा है. राज्य में सबसे ज्यादा लोकसभा की 80 सीटें हैं. ऐसे में केंद्र की गद्दी का सीधा रास्ता यूपी के गलियारों से होकर जाता है. इसलिए प्रमुख राजनीतिक दलों का खासा जोर इस राज्य में ज्यादा से ज्यादा सीटें हासिल करने का होता है.इस राज्य में प्रमुख मुकाबला बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन और समाजवादी पार्टी कांग्रेस के इंडिया अलायंस के बीच है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी सूबे की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. बीजेपी के एनडीए गठबंधन ने कुल 64 सीटें हासिल की थीं. वहीं, सपा-बसपा गठबंधन को 15 सीटें मिली थीं. कांग्रेस महज एक ही सीट हासिल कर पाई थी.