menu-icon
India Daily

Lok Sabha Election 2024: 'भाभी को मत घसीटो इसमें', जानिए क्यों सुप्रिया सुले ने अजित पवार मामले पर दिया ऐसा बयान

Lok Sabha Election 2024: इस बार के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ी चुनावी जंग देखने को मिलेगी. डिप्टी सीएम अजित पवार के एक बयान ने न सिर्फ दलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं, बल्कि एक परिवार का पारा भी चढ़ गया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Lok Sabha Election 2024, Supriya Sule, NCP, Sunetra Pawar

Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक उठा-पटक और बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) शरद पवार की नेता और बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने रविवार को लोकसभा चुनाव में बारामती से उनके खिलाफ महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी अध्यक्ष अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार की उम्मीदवारी की खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह पारिवारिक लड़ाई नहीं है, क्योंकि लोकतंत्र में कोई भी चुनाव लड़ सकता है.

उन्होंने कहा कि वह किसी भी उम्मीदवार के साथ किसी भी विषय, मुद्दे पर चर्चा या बहस करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि यह पारिवारिक लड़ाई कैसे हो सकती है? लोकतंत्र में कोई भी चुनाव लड़ सकता है. मैंने कल भी कहा था कि अगर उनके पास कोई मजबूत उम्मीदवार है, तो मैं उस उम्मीदवार से बात करने के लिए तैयार हूं. वो जो भी विषय, समय या जगह तय करेंगे, मैं वहां बैठकर चर्चा करने के लिए तैयार हूं.

इन मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगी सुप्रिया सुले

इस दौरान सुप्रिया सुने ने निर्वाचन क्षेत्र के कई मुद्दों पर भी खुलकर बात की. एनसीपी शरद पवार गुट की नेता ने कहा कि वह बेरोजगारी, मुद्रास्फीति, पेटीएम मुद्दे और चुनावी बांड घोटाले जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने बेरोजगारी, मुद्रास्फीति, पेटीएम मुद्दा और चुनावी बांड का घोटाला की बात कहते हुए भाजपा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. कहा कि वे सभी भ्रष्ट हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा में शामिल होने वाले भी सभी भ्रष्ट हैं, क्योंकि जब के किसी मामले में दोषी ठहराए जाते हैं तो वे भाजपा में शामिल हो जाता है. 

अजित पवार के बयान के बाद बोलीं सुप्रिया

सुप्रिया सुले की यह टिप्पणी अजित पवार की उस अपील के बाद सामने आई है, जिसमें शुक्रवार को उन्होंने जनता से पहली बार चुनने की भावनात्मक अपील की थी. अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से बात करते हुए, अजित पवार ने बारामती में कहा कि वह एक ऐसे उम्मीदवार को मैदान में उतारेंगे, जिसने पहले कोई चुनाव नहीं लड़ा हो, लेकिन उस व्यक्ति को पर्याप्त अनुभव वाले लोगों का समर्थन प्राप्त होगा. उन्होंने कहा कि लोगों को उनके उम्मीदवार को ऐसे वोट देना चाहिए जैसे कि वह खुद मैदान में हों.

लगातार 3 बार से सांसद हैं शरद पवार की बेटी

अजित पवार के इस आह्वान के साथ ही बारामती में एक बड़ी चुनावी लड़ाई देखने को मिलेगी. शनिवार को बारामती में प्रचार अभियान वाहनों ने अजित पवार और उनकी पत्नी सुनेत्रा की तस्वीरें एनसीपी के प्रतीक के साथ वायरल हुई थी. बारामती लोकसभा क्षेत्र परंपरागत रूप से शरद पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले का गढ़ रहा है. वह पहली बार 2006 में राज्यसभा के लिए चुनी गईं. इसके बाद साल 2009, 2014 और 2019 में लगातार तीन बार लोकसभा सांसद के रूप में चुनी गईं.

सुनेत्रा पवार वरिष्ठ राजनेता और पूर्व मंत्री पदमसिंह पाटिल की बहन हैं. वह एक सामाजिक कार्यकर्ता और एनवायर्नमेंटल फोरम ऑफ इंडिया की संस्थापक हैं, जो साल 2010 में बना एक गैर सरकारी संगठन है.