लोकसभा चुनाव 2024 से पहले स्मृति ईरानी का बड़ा दावा, गांधी परिवार पर किया तीखा हमला

Smriti Irani On Rahul Gandhi: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले यह दावा किया है कि राहुल गांधी कभी अमेठी नहीं जीतेंगे. इसके साथ ही उन्होंने गांधी परिवार पर भी तीखा हमला बोला है.

Smriti Irani On Rahul Gandhi: कांग्रेस की यूपी इकाई ने यह दावा किया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की ओर से दावा किया गया था कि राहुल गांधी अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे. अजय राय के इस दावे पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का बयान सामने आया है. स्मृति ईरानी ने यह दावा किया है कि राहुल गांधी कभी अमेठी नहीं जीतेंगे.

'राहुल अब कभी अमेठी नहीं जीतेंगे'

समाचार एजेंसी  ANI से बात करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी अब कभी भी अमेठी नहीं जीतेंगे. स्मृति  ईरानी ने कहा कि अगर राहुल गांधी अमेठी आते हैं, तो वह हार जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि मैं बीजेपी से उम्मीदवार रहूं या नहीं लेकिन गांधी परिवार अब कभी भी अमेठी से लोकसभा चुनाव नहीं जीत सकता है.