menu-icon
India Daily

Lok Sabha Election 2024: JDU ने साफ किया रुख, संजय झा बोले 'बिहार में 16 से कम सीटों पर समझौता नहीं'

Lok Sabha Election 2024: नीतीश कुमार के करीबी मंत्री संजय झा ने साफ कर दिया कि सीट शेयरिंग के नाम पर पार्टी समझौता करने के लिए तैयार नहीं है. 

auth-image
Edited By: Amit Mishra
bihar politics

हाइलाइट्स

  • लोकसभा चुनाव 2024
  • JDU ने सीट शेयरिंग पर साफ किया रुख

Lok Sabha Election 2024: जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी स्थिति साफ कर दी है. विपक्षी गठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर चल रही अटकलों के बीच JDU ने स्पष्ट कर दिया कि बिहार में उसकी 16 मौजूदा सीटों के साथ किसी भी तरह के समझौते का कोई सवाल ही नहीं है. पटना में पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के करीबी मंत्री संजय झा (Sanjay Jha) ने साफ कर दिया कि सीट शेयरिंग के नाम पर पार्टी समझौता करने के लिए तैयार नहीं है. जेडीयू बिहार में किसी भी हालत में 16 सीट से कम पर विचार नहीं करेगी.

क्लियर है JDU का स्टैंड 

संजय झा ने कहा कि उनकी पार्टी के सर्वोच्च नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कभी भी गठबंधन में किसी पद या उन्हें प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनाने की अपनी महत्वाकांक्षा जाहिर नहीं की है. उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय स्तर पर सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने की पहल की और उसकी पहली बैठक पटना में हुई थी, जिसके बारे में सभी जानते हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि JDU के पास बिहार में 16 सांसद हैं और उनकी पार्टी राज्य में एक भी मौजूदा सीट का त्याग नहीं करने जा रही है.  

JDU और RJD के बीच फॉर्मूला तय?

संजय झा ने ये भी साफ कर दिया है कि सीट शेयरिंग पर JDU की बात अब केवल आरजेडी से होगी और किसी से नहीं. इस बीच चर्चा इस बात की भी है कि लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सीटों को लोकर JDU और RJD के बीच फॉर्मूला लगभग तय हो गया है. दोनों ने  बराबर सीटों पर लड़ने का फैसला किया है. JDU की तरफ से संजय झा ने साफ कर दिया कि अगर कांग्रेस-लेफ्ट को सीटें चाहिए तो RJD से बात करें. 

ये है समीकरण 

बता दें कि, बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में JDU ने 17 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे. इस बार भी JDU 17 सीटों पर ही उम्मीदवार खड़े करेगी. इसी तरह RJD भी 17 सीटों पर चुनाव लड़ीगे. ऐसा होने पर बिहार में कांग्रेस और लेफ्ट के लिए केवल 6 सीटें ही बचेंगी. इस पर कांग्रेस और लेफ्ट को फैसला करना होगा कि कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा.