menu-icon
India Daily

Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान में कांग्रेस की बढ़ी मुश्किल; बड़े नेता ने दे दिया 'सरप्राइज'

Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में कांग्रेस पार्टी को जहां एक बड़ा झटका लगा है. वहीं भाजपा के आदिवासी कार्ड को बल मिल गया है. कांग्रेस विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने आज भाजपा का दामन थाम लिया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Lok Sabha Election 2024, Rajasthan News, Mahendrajeet Singh Malviya, Congress, BJP

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस पार्टी को एक के बाद एक बड़े झटके लगते जा रहे हैं. राजस्थान के पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के आदिवासी नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीय आज यानी सोमवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को राजस्थान में बड़ा नुकसान हुआ है. 

एक मीडिया सम्मेलन में राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि आज आदिवासी क्षेत्र के प्रमुख नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीय भाजपा में शामिल हो रहे हैं. पीएम मोदी की नीतियों और नेतृत्व से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा का सदस्य बनने का फैसला किया है. सीपी जोशी ने मालवीय के हवाले से कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आदिवासी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण विकास कार्य हुए हैं. जोशी ने इस दौरान आदिवासी समाज से आने वाली महिला के देश की राष्ट्रपति बनने का भी जिक्र किया. 

BJP में शामिल होने से पहले मालवीय बोले- खोखली हो गई है कांग्रेस

भाजपा में शामिल होने से पहले कांग्रेस की आलोचना करते हुए मालवीय ने कहा कि आप पूरे देश में कांग्रेस की दुर्दशा देख सकते हैं. कुछ चुनिंदा लोगों ने पार्टी को अंदर से परेशान कर दिया है. पार्टी पूरी तरह से खोखली की जा रही है. मालवीय ने कहा कि कहीं न कहीं यह (कांग्रेस) अपने दृष्टिकोण से भटक गई है. 

सूत्रों के मुताबिक मालवीय कांग्रेस नेतृत्व से खुश नहीं हैं. मालवीय वर्तमान में बांसवाड़ा जिले की बागीदौरा विधानसभा सीट से विधायक हैं. दक्षिणी राजस्थान के एक आदिवासी नेता के रूप में उनकी खासी पहचान है. राजस्थान में आगामी लोकसभा चुनावों से पहले मालवीय का भाजपा में शामिल होना महत्वपूर्ण भी माना जा सकता है. 

विरोधियों की लहर में भी मालवीय ने लहराया था जीत का परचम 

एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, महेंद्रजीत सिंह मालवीय पहली बार साल 2008 में जनता दल (यूनाइटेड) के जीतमल खांट को 45,000 वोटों से हराकर विधायक बने थे. साल 2013 में मजबूत सत्ता विरोधी लहर के बावजूद, जिसमें कांग्रेस मात्र 21 सीटों पर सिमट गई, उसमें मालवीय ने भाजपा के खेमराज गरासिया को हराकर अपनी सीट बरकरार रखी थी. 

साल 2018 में वह फिर से गरासिया पर भारी पड़े. 2023 के विधानसभा चुनाव में भी महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र से बीएडीवीपी के जयकृष्ण पटेल को हराया है.