menu-icon
India Daily

Lok Sabha Election 2024: जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी, दक्षिण भारत में क्या है बीजेपी का प्लान

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी के बीच बीजेपी दक्षिण भारत को साधने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में बीजेपी इन दिनों लगातार दक्षिण पर फोकस कर रही है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
BJP

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम मोदी जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी में हैं. बीजेपी ने इसको लेकर एक बड़ा लक्ष्य किया है कि वह 370 सीट पर जीत दर्ज करना चाहते हैं. लोकसभा चुनाव को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी इन दिनों दक्षिण भारत पर लगातार फोकस कर रहे हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि बीते दो महीने में पीएम मोदी अब तक करीब एक दर्जन के आस पास दक्षिण भारत का दौरे कर चुके हैं.

दक्षिण भारत में बीजेपी की कोई ख़ास पैठ नहीं है. यहां केवल एक राज्य कर्नाटक में बीजेपी दिखाई देती है. हालांकि, बीजेपी अटल और आडवाणी के जमाने से ही दक्षिण का गणित साधने में लगी है लेकिन सफलता नहीं मिली है. बीजेपी सरकार में दक्षिण भारत की पार्टियां सहयोगी ज़रूर रहीं हैं लेकिन कर्नाटक को छोड़ कर किसी राज्य में बीजेपी की कोई उपलब्धि नहीं रही है. 2019 के लोकसभा चुनाव में 29 सीट पर जीत दर्ज करने के बाद दक्षिण में बीजेपी की आस जगी दी और अब भाजपा हर हाल में दक्षिण को साधने में जुटी हुई है.

दक्षिण भारत में बीजेपी का तूफानी दौरा

बीजेपी इन दिनों लगातार दक्षिण पर फोकस कर रही है. इसी कड़ी में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह कई बार दक्षिण भारत के राज्यों का दौरा कर संगठन को मजबूत करने का काम कर रहे हैं. इस अभियान में अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी उतर गए हैं. जनवरी से लेकर मार्च के पहले हफ़्ते तक पीएम मोदी 9 बार दक्षिण भारत के दौरे पर गए. इस दौरे के माध्यम से पार्टी सीधे तौर पर दक्षिण में संगठन की मज़बूती पर जोर दे रही है.

पार्टी को मजबूत करने मैदान में दिग्गज

बीजेपी के पास दक्षिण भारत में तेलंगाना और कर्नाटक को छोड़ कर किसी भी राज्य में कोई सीटें नहीं है. वहां पर 6 राज्यों में कुल 132 सीटें हैं और भाजपा के पास केवल 29 सीटें है. बीजेपी  इस बार अपने लक्ष्य को बडा कर चुकी है और उसे पूरा करने के लिए पार्टी लगातार काम कर रही है. हाल में भाजपा ने लोकसभा चुनाव को लेकर पहली सूची जारी की है और इस सूची में दक्षिण भारत के केरल से लेकर तेलंगाना तक उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया गया है. बीजेपी हाईकमान ने संगठन से लेकर केन्द्र सरकार के मंत्री और राज्यसभा सांसदों तक को मैदान में उतार दिया है. इससे यह साफ़ ज़ाहिर होता है कि बीजेपी दक्षिण भारत को लेकर पूरी तरह तैयारी कर रही है.