Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं समेत करीब 30 उम्मीदवारों की संभावित सूची सामने आई है. इसमें पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत कई बड़े भाजपा नेताओं का नाम शामिल है. हालांकि उम्मीद है कि शाम तक इस लिस्ट पर अंतिम मोहर लग सकती है.
भाजपा की संभावित सूची के अनुसाल, नरेंद्र मोदी बनारस से, राजनाथ सिंह लखनऊ से, अमित शाह गांधी नगर से, स्मृति ईरानी अमेठी से, धर्मेंद्र प्रधान संबलपुर, संबित पात्रा पुरी से, भूपेंद्र यादव महेंद्रगढ़ से, किरण रिजीजू अरुणाचल पश्चिम से, अर्जुन राम मेघवाल बीकानेर से और गजेंद्र शेखावत जोधपुर से प्रत्याशी हो सकते हैं.
इसी तरह से ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर से, शिवराज सिंह चौहान विदिशा से, प्रतिमा भौमिक वेस्ट त्रिपुरा, जिश्नु देव वर्मा ईस्ट त्रिपुरा से, सरोज पांडे कोरबा से, बीडी शर्मा खजुराहो से, अजय भट्ट नैनीताल से और रवि किशन फिर से गोरखपुर सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे,
संजीव बालियान मुजफ्फरनगर, रामेश्वर तेली डिब्रूगढ़ से, लॉकेट चटर्जी पश्चिम बंगाल के हुगली से, दिलीप घोष मेदिनीपुर से, निशित प्रमाणिक कुचविहार से, शांतनु ठाकुर बनगांव से, राजू बिष्टा दार्जिलिंग से, अर्जुन मुंडा खूंटी से, बंदी संजय कुमार करीम नगर से और अरविंद धर्मापुरी निजामाबाद से भाजपा के उम्मीदवार दो सकते हैं.
असम में लोकसभा चुनाव को लेकर सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे पर भाजपा की सहमित बन गई है. यहां की कुल 14 सीटों से 11 में भाजपा अपने प्रत्याशी उतारेगी, वहीं तीन सीट क्षेत्रीय दल और भाजपा के सहयोगी पार्टी को मिलेंगी. इसमें असम गण परिषद (AGP) को दो सीटें और UPPL को कोकराझार सीट दिया गया.
डिब्रूगढ़ सीट से केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और रामेश्वर तेली में से किसी एक को टिकट दिया जा सकता है. जोरहाट से वर्तमान सांसद तपन कुमार गोगोई को टिकट मिल सकता है. सोणितपुर सीट से वर्तमान सांसद पलब लोचन दास या फिर रंजित दत्त को टिकट मिलना तय है. नगांव सीट से भी सुरेश बोरा या फिर गौतम बोरा भाजपा के उम्मीदवार हो सकते हैं.
कारीमगंज सीट से कृपानाथ मलल्लाह या फिर सुब्रत भट्टाचार्य को भाजपा टिकट दे सकती है. काजीरंगा सीट से कामाख्या प्रशाद ताशा या फिर मृणाल सैकिया भाजपा के होंगे. गुवाहाटी सीट से वर्तमान महिला सांसद क्विन ओझा की जगह महिला उम्मीदवार बिजुली कलिता मेधी हो सकती है. डिफु से अमर सिंह तिसु के स्थान पर महिला उम्मीदवार नंदिता गर्लोशा को टिकट मिलना करीब-करीब तय है.
दरंग उडालगुरी सीट से वर्तमान के सांसद दिलीप सैकिया को दोबारा टिकट मिल सकता है. लखीमपुर सीट से प्रदान बरुआ को टिकट मिल सकता है. वहीं सिलचर सीट से असम सरकार के मंत्री परिमल सुकल्याबेदया को पार्टी टिकट मिल सकता है. इनके अलावा भाजपा के सहयोगी दल असम गण परिषद (AGP)को धुबड़ी सीट दी गई है, जिसमें AGP जावेद इस्लाम को अपना उम्मीदवार बना सकती है. इसके अलावा बारपेटा में AGP अपने सबसे वरिष्ठ नेता फनीभूषण चौधरी को टिकट देगी. जबकि अन्य सहयोगी दल UPPL को कोकराझार सीट दी गई है, जिस पर UPPL के राजू नरजारी उम्मीदवार हो सकते हैं.