PM Modi Attacks on Congress: प्रधानमंत्री ने हिमालय का उदाहरण देते हुए कहा कि क्या होगा, अगर कोई यह कहना शुरू कर दे कि नदियां वहां से बहती हैं और उन्हें दूसरों के साथ साझा नहीं किया जाएगा. कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन की मांग बढ़ने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि अगर उस वक्त पूर्वी राज्यों ने कहा होता कि वह अन्य क्षेत्रों के साथ ऑक्सीजन साझा नहीं करेंगे तो क्या होता? उन्होंने कहा, ‘देश का क्या होगा, यह कहां रुकेगा? जिन राज्यों के पास कोयला है, यदि वे कहते हैं कि हम इसे दूसरों के साथ साझा नहीं करेंगे तो देश कैसे काम करेगा? देश के अंदर ये भाव... तोड़ने का क्या प्रयास हो रहा है? हमारा टैक्स हमारा पैसा...यह क्या भाषा बोली जा रही है? देश को तोड़ने के लिए इस तरह के नए विमर्श गढ़ना बंद करें. यह देश के भविष्य के लिए खतरा है. देश को साथ लेकर चलने की कोशिश करें.’