Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस (Congresss) को बड़ा झटका लग सकता है. एक बड़ा युवा चेहरा पार्टी छोड़ सकता है. अटकलें हैं कि पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा (Miliond Deora) कांग्रेस का दामन छोड़कर एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, हाल ही में देवड़ा ने ऐसी अटकलों को खारिज करते हुए कहा था कि वो कांग्रेस छोड़कर कहीं जाने वाले नहीं हैं.
अटकलें इस बात की भी हैं कि इस बार देवड़ा की नाराजगी मुंबई साउथ लोकसभा सीट को लेकर है. इस सीट पर शिवसेना (उद्धव ठाकरे) की दावेदारी है. देवड़ा इस सीट को अपनी पारंपरिक सीट मानते हैं और यहां से खुलकर अपनी दावेदारी की है. अगर देवड़ा पार्टी छोड़ते हैं तो ये कांग्रेस के साथ-साथ राहुल गांधी के लिए भी बड़ा झटका साबित होगा. देवड़ा को राहुल का करीबी माना जाता है.
मिलिंद देवड़ा मुंबई साउथ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन इस सीट पर कांग्रेस के सहयोगी उद्धव ठाकरे की अगुआई वाली शिवसेना (यूबीटी) ने भी दावा ठोक दिया है. महाराष्ट्र में कांग्रेस का एनसीपी और शिवसेना (यूबीटी) के साथ गठबंधन है. तीनों विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A में भी शामिल हैं. विपक्षी गठबंधन में अभी सीट बंटवारे पर कोई फैसला नहीं हो पाया है. सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत ही चल रही है कि किस राज्य में कौन सी पार्टी कितने सीटों पर लड़ेगी और किन-किन सीटों पर लड़ेगी.
इस बीच देवड़ा की परेशानी ये है कि उद्धव ठाकरे ने हाल ही में मुंबई साउथ के गिरगांव में हुई अपनी रैली में सार्वजनिक तौर पर इस सीट पर अपनी पार्टी का दावा ठोक दिया था. इस सीट से शिवसेना (यूबीटी) के अरविंद सावंत पिछले 2 चुनाव से लगातार जीत रहे हैं. दिल्ली में हाल में हुई कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना (यूबीटी) की मीटिंग में भी इस सीट को लेकर चर्चा हुई थी. माना जा रहा है कि मुंबई साउथ सीट शिवसेना (यूबीटी) के खाते में जा सकती है.
उद्धव ठाकरे की दावेदारी के बाद मिलिंद देवड़ा ने भी मुंबई साउथ लोकसभा सीट पर अपना दावा ठोका था. उन्होंने कहा था कि उनके परिवार ने पिछले 50 वर्षों से इस क्षेत्र की सेवा की है. देवड़ा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो स्टेटमेंट भी जारी किया था. एब ऐसे में जब अटकलें हैं कि मुंबई साउथ सीट शिवसेना (यूबीटी) के खाते में जा सकती है तो देवड़ा के कांग्रेस छोड़ने की अटकलों को बल मिला है. माना जा रहा है कि वो एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हो सकते हैं और मुंबई साउथ सीट से विपक्षी I.N.D.I.A गठबंधन के उम्मीदवार को चुनौती दे सकते हैं.