Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी कमल हसन की पार्टी, आखिर क्यों लिया ये फैसला?

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु में एक बड़ा सियासी घटनाक्रम देखने को मिला है. यहां कमल हसन ने अपनी पार्टी को लेकर एक बड़ा समझौता किया है.

India Daily Live

Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर से दक्षिण और पूरव से पश्चिम तक राजनीतिक दलों में हलचलें तेज हो गई है. अब तमिलनाडु से एक बड़े सियासी घटनाक्रम की खबर सामने आई है. यहां अभिनेता से नेता बने कमल हसन ने द्रमुक के साथ एक बड़ा गठबंधन किया है. इसी के तहत अब कमल हसन की पार्टी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी. 

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, द्रमुक ने अभिनेता से नेता बने कमल हासन के नेतृत्व वाली मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) को अगले साल राज्यसभा की एक सीट देने का आश्वासन दिया है, जिसके बाद एमएनएम ने आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेने का ऐलान किया है. 

कमल हसन ने एस्टालिन के साथ की बैठक

कमल हसन ने आज यानी 9 मार्च को दोपहर में डीएमके मुख्यालय अन्ना अरिवायलम का दौरा किया. वरिष्ठ डीएमके नेताओं की मौजूदगी में डीएमके अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के साथ समझौते पर साइन किए हैं. 

द्रमुक और एमएनएम में क्या हुआ समझौता?

बैठक के बाद कमल हसन ने मीडिया को बताया कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा, लेकिन इस (द्रमुक नीत) गठबंधन को हमारा पूरा समर्थन रहेगा. चूंकि यह किसी पद के लिए नहीं बल्कि देश के लिए है, इसलिए मैंने वहां हाथ मिलाया है जहां मुझे हाथ मिलाना चाहिए. कमल हसन ने कहा कि चुनावी समझौता के तहत एमएनएम लोकसभा चुनाव के लिए तमिलनाडु और पुडुचेरी में द्रमुक के नेतृत्व वाले गठबंधन के लिए प्रचार करेगा.

अगले साल खाली होने वाली हैं ये सीटें

अगले साल जून में सांसद एन चंद्रसेघरन (एआईएडीएमके), अंबुमणि रामदास (पीएमके), एम शनमुगम, वाइको, पी विल्सन और एम मोहम्मद अब्दुल्ला (सभी डीएमके) के कार्यकाल के दौरान कम से कम छह राज्यसभा सीटें खाली होने जा रही हैं.