Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस में रहते BJP की तारीफ, कौन हैं वो 4 विधायक जिन्होंने हिमंता सरकार का दिया समर्थन
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्वोत्तर राज्य असम से अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली थी. राज्य की हिमंता बिस्वा सरमा सरकार से झड़प भी हुई थी, लेकिन अब वहां कांग्रेस के 4 विधायकों ने बड़ा खेल कर दिया है.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले असम के दो और विधायकों ने मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को अपना समर्थन दे दिया है. इसके बाद कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के दो विधायकों बसंत दास और कमलाख्या डे पुरकायस्थ ने बुधवार को असम विधानसभा में मुख्यमंत्री से मुलाकात की.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि दो और कांग्रेस विधायकों बसंत दास और कमलाख्या डे पुरकायस्थ ने असम सरकार को अपना समर्थन दिया है. इससे पहले दो कांग्रेस विधायकों शशिकांत दास और सिद्दीकी अहमद ने भी सरमा को अपना समर्थन दिया था. अब तक कुल चार कांग्रेस विधायकों ने सीएम हिमंता को अपना समर्थन दिया है. इसी बीच सीएम ने दावा किया है कि आने वाले दिनों में सभी विपक्षी विधायक हमारी सरकार को अपना समर्थन देंगे.
कांग्रेस विधायकों से मुलाकात के बाद सीएम हिमंता ने दिया ये बयान
हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि असम एक ऐसा राज्य बनेगा जहां सभी विधायक राज्य सरकार और केंद्र सरकार का समर्थन करेंगे. असम के लोग पीएम मोदी की कार्यशैली से काफी खुश हैं. राज्य सरकार भी इस काम को साकार करने की कोशिश में जुटी है. डबल इंजन की सरकार प्रदेश में बड़े स्तर पर काम कर रही है. दिल और दिमाग से असम में कोई विरोध नहीं है, लेकिन कुछ मजबूरियों के कारण वे विपक्ष में हैं. अब लोग उस मजबूरी को तोड़ रहे हैं और हमारे करीब आ रहे हैं.
उधर कांग्रेस विधायक बसंत दास ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में ज्यादा विकास के लिए सीएम सरमा के नेतृत्व वाली सरकार को समर्थन देने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि मैं एक कांग्रेस नेता और दलित विधायक हूं. केंद्र और राज्य दोनों में भाजपा की है, इसलिए विकार भी काफी हुआ है. बसंत दास ने कहा कि अपने निर्वाचन क्षेत्र और दलितों के हित में मैंने असम सरकार को अपना समर्थन दिया है.
कांग्रेस विधायक ने भाजपा सरकार को समर्थन देने की बताई वजह
आज यानी बुधवार को सरमा सरकार को समर्थन देने वाले कांग्रेस विधायक कमलाख्या डे पुरकायस्थ ने इससे पहले तत्काल प्रभाव से असम कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था. कमलाख्या डे पुरकायस्थ ने अपना इस्तीफा असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को भेजा. 13 फरवरी को लिखे पत्र में पुरकायस्थ ने कहा कि मैं तत्काल प्रभाव से असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देता हूं. केवल कांग्रेस पार्टी के प्राथमिक सदस्य के रूप में काम करना जारी रखता हूं.
Also Read
- Kisan Andolan 2024: किसान आंदोलन में कैसे पुलिस पर भारी पड़ रहा देशी जुगाड़, वीडियो में देखें आंसू गैस से बचने की अनोखी तरकीब
- Sonia Gandhi files nomination for Rajya Sabha: सोनिया गांधी को राज्यसभा भेजने का उत्तर भारत कनेक्शन, प्रियंका के लिए चुनावी पिच तैयार!
- Farmers Protest Video: पैरामिलिट्री-RAF की तैनाती, लोहे-सीमेंट के बैरिकेड्स; कैसा है शंभू, खनौरी, सिंधु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर का हाल