Lok Sabha Election 2024: रूठे कमलनाथ को मनाने में जुटी कांग्रेस, पेश किया Win-Win फॉर्मूला
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ के पार्टी से इस्तीफा देने और भाजपा में शामिल होने की खबरों के बीच एक बड़ा अपडेट सामने आया है. पार्टी अब उन्हें मनाने में जुट गई है.
Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश के दिग्गज कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि कांग्रेस पार्टी रूठे कमलनाथ को मनाने में जुट गई है. दिग्विजय सिंह को ये काम सौंपा गया है. सूत्रों ने ये भी दावा किया है कि कमलनाथ अब भाजपा में शामिल नहीं होगे. वहीं उनके बेटे नकुलनाथ को लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है.
कांग्रेस से जुड़े सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि कमलनाथ कांग्रेस में रुके रहेंगे. जबकि उनके बेटे नकुलनाथ भाजपा ज्वॉइन करेंगे. बताया गया है कि नकुल ने अपने ट्विटर बायो से कांग्रेस पार्टी का बैनर हटाया था जो पार्टी को मंजूर नहीं है. कांग्रेस पार्टी का ये भी कहना है कि अगर कमलनाथ भाजपा में शामिल होते है कि पार्टी के लिए एक खराब संदेश जाएगा, क्योंकि कमलनाथ गांधी परिवार के काफी करीब माने जाते हैं. ऐसे में कांग्रेस कमलनाथ को लेकर डैमेज कंट्रोल में जुट गई है.
सोनिया गांधी ने कमलनाथ ने कही थी ये बात
कांग्रेस से जुड़े लोगों और कमलनाथ के करीबियों का कहना था कि सोनिया गांधी से बात करने के बाद भी राज्यसभा की सीट नहीं मिलने से कमलनाथ और उनका परिवार नाखुश है. कमलनाथ ने सोनिया गांधी से कहा था कि मैं ये आखिरी चीज मांग रहा हूं. क्योंकि 6 साल बाद मैं 85 साल का हो जाऊंगा और फिर मेरा रिटायरमेंट होगा.
बेटे नकुलनाथ को लेकर है संदेह
दरअसल, कमलनाथ को लगता है कि वे खुद तो लोकसभा लड़कर छिंदवाड़ा जीत लेंगे, लेकिन नकुलनाथ को लेकर संदेह है. इसलिए वे राज्यसभा सीट उसी तर्ज पर चाहते थे, जैसे सोनिया गांधी ने ली. उधर, सिख दंगों का मामला सामने आने से भाजपा भी कमलनाथ को लेकर असहज है. इसलिए वे बेटे नकुलनाथ पर दांव लगाना चाहते हैं.
कमलनाथ ही तय करेंगे, किस ओर जाना है?
जानकारों का ये भी कहना है कि कमलनाथ खुद के कांग्रेस में बने रहने के संकेत दे रहे हैं. करीबी माने जाने वाले दिग्विजय, जीतू पटवारी, सज्जन सिंह वर्मा के जरिए बयान दिलवा रहे हैं, लेकिन बेटे नकुलनाथ का ट्विटर से कांग्रेस बैनर हटाने का जवाब कमलनाथ को तलाशना होगा. यानी कमलनाथ को फैसला करना होगा कि वो और उनका परिवार किस ओर रुख करेंगे.
राजस्थान से Indai Daily Live के संवाददाता अमर सिंह की रिपोर्ट
Also Read
- Lok Sabha Election 2024: 'अबकी बार 400 पार', लेकिन बीजेपी के लिए 161 का आंकड़ा क्यों है खास?
- PM Modi In BJP Convention: बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन में बोले PM मोदी, दुनिया का हर देश जानता है आएगा तो मोदी ही
- 'कांग्रेस मुक्त' की चाह में क्यों खुद को कांग्रेस युक्त कर रही है BJP, समझें कमलनाथ के इस्तीफे के पीछे का गणित