Lok Sabha Election 2024: एक्टिव मोड में Congress, प्रचार समिति का हुआ गठन...तैयार किया 'वॉर रूम'
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने व्यापक तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस ने प्रचार समिति का गठन कर दिया है.
Lok Sabha Election 2024: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों ने कमर कसनी शुरू कर दी है. इसी क्रम में कांग्रेस ने विभिन्न कमेटियों का गठन किया है. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को देखते हुए कांग्रेस (Congress) ने प्रचार समिति का गठन कर दिया है. इस समिति में अजय माकन, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, पवन खेड़ा, गुरदीप सप्पल और सुप्रिया श्रीनेत का नाम शामिल है. पार्टी ने अजय माकन को समिति का संयोजक बनाया है.
कांग्रेस ने बनाया वॉर रूम
इतना ही नहीं चुनाव को लेकर कांग्रेस ने सेंट्रल वॉर रूम भी गठित कर दिया है. इसमें संगठनात्मक वॉर रूम और एक संचार वॉर रूम शामिल है. कांग्रेस ने वॉर रूम के लिए 4 उपाध्यक्ष नियुक्त किए हैं, जिसमें गोकुल बुटेल, नवीन शर्मा, वरुण संतोष, कैप्टन अरविंद कुमार का नाम शामिल है. संगठनात्मक वॉर रूम का नेतृत्व शशिकांत सेंथिल एस करेंगे.
घोषणापत्र समिति का हुआ गठन
कांग्रेस ने घोषणापत्र समिति का गठन भी किया है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को घोषणापत्र समिति का अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव को संयोजक नियुक्त किया गया है. इस सूची में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, कांग्रेस नेता जयराम रमेश, शशि थरूर और प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल हैं.
Also Read
- Rajasthan Politics: विधानसभा चुनाव में क्यों हार गई कांग्रेस, अशोक गहलोत ने बताई वजह...आप भी जानें
- West Bengal: जानें कौन है ED अधिकारियों पर हमले का मास्टरमाइंड शाहजहां शेख, कभी करता था मछली मारने का काम
- '20 से 26 तारीख तक रेल यात्रा न करें मुसलमान', राम मंदिर उद्घाटन से पहले मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने फिर उगला जहर!