menu-icon
India Daily

Lok Sabha Election 2024: ममता बनर्जी ने I.N.D.I.A गठबंधन से किया किनारा, BJP ने ली चुटकी 

Lok Sabha Election 2024: ममता बनर्जी ने कहा है कि उनकी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव राज्य में अकेले लड़ने का फैसला किया है. इस पर बीजेपी नेताएं की प्रतिक्रिया सामने आई है. 

auth-image
Edited By: Amit Mishra
bjp

हाइलाइट्स

  • लोकसभा चुनाव 2024
  • ममता बनर्जी ने I.N.D.I.A गठबंधन से किया किनारा

Lok Sabha Election 2024: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने अपनी पार्टी का रुख साफ कर दिया है. सीएम ममता बनर्जी ने आगामी लोकसभा चुनाव में अकेले उतरने का एलान कर दिया है. ममता का ये फैसला इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' के लिए करारा झटका माना जा रहा है. 

ममता ने क्या कहा? 

ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव राज्य में अकेले लड़ने का फैसला किया है. बनर्जी ने कांग्रेस और टीएमसी के बीच सीटों के बंटवारे पर चल रहे टकराव के बीच कहा, "मैंने उन्हें (कांग्रेस) सीटों के बंटवारे पर एक प्रस्ताव दिया था, लेकिन उन्होंने शुरू में ही इसे नकार दिया. हमारी पार्टी ने अब बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है." पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि उन्होंने राज्य में सीटों के बंटवारे पर कांग्रेस में किसी से बात नहीं की है. ममता के इस एलान के बाद बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. 

'ये इकट्ठा होने वाले नहीं' 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, "अब तो साफ हो गया है कि INDI गठबंधन नाम की जो एक किटी पार्टी इकट्ठा हुई थी वो अब बिखर गई है. राहुल गांधी ने जब पहली यात्रा की तब उस यात्रा के बाद छत्तीसगढ़ और राजस्थान से कांग्रेस की सरकार चली गई और अबकी बार जो यात्रा शुरू की है इससे TMC और AAP पार्टी अलग हो गई है. INDIA गठबंधन अब नाम का विषय रह गया है, ये इकट्ठा होने वाले नहीं हैं..."

'ममता खुद पीएम उम्मीदवार' 

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "ममता बनर्जी क्यों राहुल गांधी को पीएम माने जबकि वो खुद पीएम की उम्मीदवार हैं. वो क्यों कांग्रेस को वोट दें?  ममता बनर्जी ने ये करके आज किसी को आश्चर्य नहीं किया है.."

क्या था TMC का प्रस्ताव 

गौरतलब है कि, I.N.D.I.A अलायंस में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा शुरू हुई तो ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को सीट देने पर अपना रुख साफ किया था. उन्होंने बंगाल में सभी 42 लोकसभा सीटों में से सिर्फ उन 2 सीटों को देने की पेशकश की थी, जो कांग्रेस ने 2019 में जीती थी. 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में से टीएमसी ने 22 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि बीजेपी को 18 और कांग्रेस को 2 सीटें मिली थी.