menu-icon
India Daily

नीतीश कुमार ने I.N.D.I.A गठबंधन का संयोजक बनने से किया इनकार, BJP नेता ने कसा तंज...कही बड़ी बात

Lok Sabha Election 2024: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने I.N.D.I.A गठबंधन का संयोजक बनने से किया इनकार कर दिया. इसे लेकर बीजेपी नेता ने तंज कसा है. 

auth-image
Edited By: Amit Mishra
samrat choudhary

हाइलाइट्स

  • नीतीश कुमार नहीं बनेंग I.N.D.I.A गठबंधन के संयोजक
  • बीजेपी ने नीतीश पर कसा तंज 

Lok Sabha Election 2024: शनिवार (13 जनवरी 2024) को I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक हुई. बैठक में नीतीश कुमार को संयोजक बनाए जाने का प्रस्ताव आया था, लेकिन उन्होंने स्वयं ही इनकार कर दिया. बैठक में खुद नीतीश कुमार ने कहा कि कांग्रेस (Congress) से किसी को कमान संभालनी चाहिए. ये जानकारी बैठक खत्म होने के बाद बिहार के मंत्री संजय झा ने दी है. बैठक में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को संयोजक बनाने का प्रस्ताव डीएमके के नेता स्टालिन लेकर आए थे.

बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने कसा तंज

अब इस पूरे मामलो के लेकर बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "बिहार की जनता ये उम्मीद कर रही थी कि नीतीश कुमार पीएम के उम्मीदवार बने. लेकिन I.N.D.I.A गठबंधन के लोग उन्हें उम्मीदवार बनाना ही नहीं चाहते. ये स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि नीतीश कुमार को जो पीएम उम्मीदवार बनाने का सपना दिखाकर NDA से अलग कराया गया था वो बस सपना ही था...बीजेपी का स्पष्ट है कि I.N.D.I.A गठबंधन को 2024 में पूर्ण रूप से हराना है."

बैठक में शामिल हुए JDU के नेता 

गौरतलब है कि, I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में जेडीयू की ओर से पार्टी के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह और संजय झा शामिल हुए. जेडीयू नेता संजय झा ने कहा कि वर्चुअल मीटिंग के दौरान कांग्रेस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संयोजक बनाने का प्रस्ताव रखा. इस पर बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को ही I.N.D.I.A ब्लॉक का अध्यक्ष बनना चाहिए. 

शीट शेयरिंग पर नहीं हुई चर्चा 

संजय झा के मुताबिक नीतीश कुमार ने संयोजक बनने को लेकर अभी सहमति नहीं दी है. नीतीश ने मीटिंग में कहा, 'मेरी किसी पद में कोई दिलचस्पी नहीं है. हम चाहते हैं कि गठबंधन जमीन पर आगे बढ़े. जरूरी है कि गठबंधन में शामिल दलों में एकजुटता बनी रहे'. संजय झा के अनुसार, शीट शेयरिंग पर कोई चर्चा नहीं हुई है.