Lok sabha election 2024 BJD BJP alliance possibility in odisha: भाजपा मिशन 2024 की तैयारियों में पूरी तरह से जुट गई है. पिछले दिनों भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में 2024 के आम चुनाव में 50 फीसदी वोट हासिल करने का टार्गेट रखा गया. इस संबंध में पार्टी के सीनियर नेता अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं को जरूरी निर्देष दिए गए थे. भाजपा के इस टारगेट को पूरा करने की कड़ी में खबर थी कि BJP ओडिशा में BJD से गठबंधन कर सकती है. इस खबर को लेकर भाजपा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजपा ने ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजेडी) के साथ गठबंधन की संभावना से इनकार किया है. साथ ही 2024 में ओडिशा में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ-साथ लोकसभा चुनाव में राज्य की 50 फीसदी सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है.
शनिवार को भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के साथ एक बैठक में भाग लेने के बाद, ओडिशा भाजपा उपाध्यक्ष अपराजिता सारंगी ने गठबंधन से जुड़े सवाल का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि निहित स्वार्थ वाले कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि लोकसभा चुनाव और उसी दौरान राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजद और भाजपा के बीच गठबंधन की संभावना है.
बता दें कि अगस्त में संसद में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर बीजद ने भाजपा का समर्थन किया था. बीजू जनता दल की ओर से भाजपा को समर्थन दिए जाने के बाद गठबंधन की अटकलें लगाई जा रही थीं. इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आधिकारिक कार्यक्रमों से अलग मुलाकात भी की थी. इस मुलाकात के बाद गठबंधन की अटकलें और तेज हो गईं थीं.
बैठक में भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल, विपक्ष के नेता जयनारायण मिश्रा, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष, केंद्रीय पर्यवेक्षक सुनील बंसल और सहायक पर्यवेक्षक विजयपाल सिंह तोमर जैसे अन्य नेता भी शामिल हुए।
ओडिशा में विपक्ष के नेता जयनारायण मिश्रा ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बीजद और भाजपा के बीच सीधी लड़ाई होगी, क्योंकि कांग्रेस अपनी जमीन खो चुकी है. उन्होंने कहा कि हम ये सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे कि 50 फीसदी वोट बीजेपी को मिले. उन्होंने कहा कि भाजपा ओडिशा की सभी 147 विधानसभा सीटों और 21 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा कार्यकर्ता और नेता केंद्र सरकार की 157 कल्याणकारी योजनाओं के लाभों को लेकर जनता के बीच जाएंगे.
वहीं, ओडिशा भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल ने उम्मीद जताई कि भाजपा ओडिशा में अगली सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि इस बार हमारा ध्यान विधानसभा सीटें जीतने पर होगा, जो आखिर में लोकसभा सीटें जीतने में मदद करेगी. सामल ने कहा कि भाजपा ने प्रत्येक मतदान केंद्र पर 50 प्रतिशत वोट का लक्ष्य रखा है. उन्होंने ये भी कहा कि केंद्र ने पिछले 9 वर्षों में ओडिशा को 18.83 लाख करोड़ रुपये दिए हैं. हम मांग करते हैं कि राज्य की बीजद सरकार लोगों को इस पैसे का हिसाब दे.