India Alliance: बिहार की 40 लोकसभा सीटों को लेकर अभी तक महागठबंधन में पेंच नहीं सुलजा है. राजद और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर उठापटक जारी है. सीट बटवारे की घोषणा से पहले ही लालू यादव ने अपने नेताओं के टिकट देना शुरू कर दिया है. सबसे ज्यादा चर्चा है पूर्णिया सीट की. पूर्णिया के रुपौली से विधायक बीमा भारती ने जेडीयू से इस्तीफा देने के बाद लालू यादव की पार्टी राष्ट्र्रीय जनता दल ज्वाइन कर लिया है. इस सीट से कांग्रेस नेता पप्पू यादव पहले से ही दावा कर रहे हैं.
इंडिया डेली लाइव से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि मैं पूर्णिया से ही लोकसभा का चुनाव लडूंगा. उन्होंने कहा कि अगर पूर्णिया से टिकट नहीं मिला तो चुनाव को कहूंगा राम-राम कर दूंगा. पप्पू यादव ने कहा कि लालू यादव चाहते थे कि मैं आरजेडी में शामिल हो जाऊं, लेकिन राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने मुझ पर दिखाया गया है. भरोसा मेरे लिए काफी था.
पप्पू यादव कहा कि मैं पिछले 2 वर्षों से सीमांचल और 5 वर्षों से पूरे बिहार में काम कर रहा हूं. लालू यादव चाहते थे कि मैं मधेपुरा से चुनाव में उतरुं, लेकिन मैंने उन्हें मना कर दिया. मैंने उनसे कहा कि मैं पूर्णिया नहीं छोड़ सकता.
बता दें कि शनिवार को जदयू का दामन छोड़कर बीमा भारती ने राजद की सदस्यता ले ली. जिसके बाद पूर्णिया सीट को लेकर अब तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं. पप्पू यादव पूर्णिया से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. लेकिन अब बीमा भारती के राजद में आने से मामला बिगड़ता दिख रहा है. माना जा रहा है कि पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से राजद बीमा भारती को अपना प्रत्याशी घोषित करेगी.