Lok Sabha Election 2024: I.N.D.I.A गठबंधन को झटका, नीतीश कुमार ने संयोजक बनने के प्रस्ताव को किया अस्वीकार
Lok Sabha Election 2024: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने I.N.D.I.A गठबंधन का संयोजक बनने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. नीतीश ने कहा कि उनकी किसी पद में कोई दिलचस्पी नहीं है.
Lok Sabha Election 2024: I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक खत्म हो गई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संयोजक बनने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. ये जानकारी बैठक खत्म होने के बाद बिहार के मंत्री संजय झा ने दी है. बताया गया है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे I.N.D.I.A गठबंधन के चेयरमैन बन सकते हैं. बैठक में चेयरमैन बनाने को लेकर पार्टी के नेता राहुल गांधी के नाम पर भी चर्चा हुई, लेकिन खरगे पर सहमति जताई गई है. बैठक में नीतीश कुमार को संयोजक बनाने का प्रस्ताव डीएमके के नेता स्टालिन लेकर आए थे.
शीट शेयरिंग नहीं हुई चर्चा
जेडीयू की ओर से पार्टी के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह और संजय झा शामिल हुए. जेडीयू नेता संजय झा ने कहा कि वर्चुअल मीटिंग के दौरान कांग्रेस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संयोजक बनाने का प्रस्ताव रखा. इस पर बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को ही I.N.D.I.A ब्लॉक का अध्यक्ष बनना चाहिए. संजय झा के मुताबिक नीतीश कुमार ने संयोजक बनने को लेकर अभी सहमति नहीं दी है. नीतीश ने मीटिंग में कहा, 'मेरी किसी पद में कोई दिलचस्पी नहीं है. हम चाहते हैं कि गठबंधन जमीन पर आगे बढ़े. जरूरी है कि गठबंधन में शामिल दलों में एकजुटता बनी रहे'. संजय झा के अनुसार, शीट शेयरिंग पर कोई चर्चा नहीं हुई है.
गठबंधन की बैठक में ये नेता हुए शामिल
I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में आरजेडी की ओर से लालू यादव और तेजस्वी यादव शामिल हुए हैं. जदयू की तरफ से नीतीश कुमार, ललन सिंह और संजय झा शामिल हुए. इसके अलावा डीएमके के एमके स्टालिन, सीपीएम के सीताराम येचुरी, सीपीआई के डी राजा, सीपीआई एमएल के दीपंकर भट्टाचार्य, जेएमएम के हेमंत सोरेन और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल बैठक में शामिल हुए. वहीं, बैठक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने किनारा कर लिया.
पहले क्या हुआ
गौरतलब है कि, I.N.D.I.A गठबंधन की पिछली बैठक में ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री पद के चेहरे के रूप में मल्लिकार्जुन खरगे के नाम को आगे कर दिया था. इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खरगे के नाम पर अपनी सहमति जता दी थी. गौर करने वाली बात ये भी है कि I.N.D.I.A गठबंधन को बनाने में नीतीश कुमार की अहम भूमिका बताई जाती है. शुरू से जेडीयू के नेता कहते आए हैं कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं हालांकि नीतीश खुद कई बार कह चुके हैं कि उन्हें किसी पद की कोई लालसा नहीं है.
Also Read
- 'ममता की सहानुभूति मुसलमानों के प्रति..भगवा रंग देखते ही..', पुरुलिया में साधुओं पर हुए हमले पर बोले आचार्य सत्येन्द्र दास
- Ayodhya Ram Mandir: मायावती-अखिलेश यादव को पहुंचा राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता, क्या आएंगे दोनों पूर्व सीएम?
- मायावती का इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनना मजबूरी या जरूरी! क्या अखिलेश के PDA फॉर्मूले को मिलेगी मजबूती?