menu-icon
India Daily

'जाओ महबूबा से पूछो उसने ऐसा क्यों कहा', INDIA और GUPKAR से अलग होने पर फारूक अब्दुल्ला ने तोड़ी चुप्पी

Lok Sabha Election 2024: गुपकार गठबंधन से महबूबा मुफ्ती के बाहर होने के सवाल पर फारूक अब्दुल्ला  से मीडिया ने जब तक करनी चाही तो वह बचते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि इस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
farooq abdullah

Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले जम्मू-कश्मीर की सियासत एक बार फिर गर्म हो गई है. इंडिया गठबंधन और गुपकार गठबंधन से महबूबा मुफ्ती की पार्टी के बाहर होने के बाद फारूक अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया सामने आई है. फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि मुझे नहीं पता कि महबूबा ने क्या कहा है और मैं इस कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं. बता दें कि बीते दिनों गुपकार गठबंधन से अलग होने के बाद महबूबा मुफ्ती ने नेशनल नेशनल कांफ्रेंस पर ठिकरा फोड़ा था. 

फारूक अब्दुल्ला ने सवालिया लहजे में कहा कि जम्मू कश्मीर में एनसी अपने पैरों पर खड़ी है और किसी को कोई शिकायत क्यों है. उन्होंने आगे कहा कि महबूबा मुफ्ती गुपकार गठबंधन से से बाहर है लेकिन इंडिया गठबंधन का हिस्सा है. उन्होंने आगे कहा कि नेशनल कांफ्रेंस ने कश्मीर घाटी के तीनों सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. गुपकार गठबंधन से महबूबा मुफ्ती की पार्टी के अलग होने के सवाल पर फ़ारूक़ अब्दुल्ला ने कहा कि इसके बार में जाओ और महबूबा से पूछो कि उन्होंने क्या कहा है

इंडिया गठबंधन पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि इंडिया गठबंधन धर्मनिरपेक्ष भारत के लिए है. यह सभी के लिए है, इसमें भारत पाकिस्तान नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि धर्म या भाषा से परे हम सब एक हैं. 

गौरतलब है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के रवैये से नाराज होकर महबूबा मुफ्ती ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. महबूबा मुफ्ती की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया है कि वह बीजेपी को हराने के लिए साथ आना चाहती थीं. लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस के रवैये से खुश नहीं है और अब वह अकेले चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने आगे कहा कि उमर अब्दुल्ला ने खुद कहा कि वे गठबंधन में नहीं हैं. हम चाहते थे कि PAGD जारी रहे लेकिन हर कोई जानता है कि इस PAGD को किसने खत्म किया. हम कांग्रेस से बात करेंगे क्योंकि हम INDIA गठबंधन में हैं.