Telangana Tunnel Accident: तेलंगाना सुरंग में फंसे 4 लोगों की लोकेशन ट्रेस, बचाव अभियान जारी

22 फरवरी को तेलंगाना के नागरकुरनूल में एक सुरंग की दीवार गिरने से एक गंभीर घटना घटित हुई. इस दुर्घटना में मजदूरों और इंजीनियरों सहित कुल 8 लोग फंस गए हैं, जिनमें से 4 के स्थान का पता चल गया है.

Social Media

Telangana Tunnel Accident: तेलंगाना के नगरकुरनूल जिले में सुरंग हादसे के बाद से बचाव कार्य लगातार जारी है. पिछले सप्ताह से चल रहे इस ऑपरेशन में अब तक आठ में से चार लोगों की लोकेशन का पता चल चुका है. राज्य के आबकारी मंत्री जुपल्ली कृष्ण राव ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि फंसे हुए लोगों के जीवित बचने की संभावना बेहद कम है.

रडार से मिला सुराग

आपको बता दें कि मंत्री कृष्ण राव ने बताया कि ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार (GPR) की मदद से चार लोगों की स्थिति का पता लगाया गया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि रविवार शाम तक इन लोगों को बाहर निकाल लिया जाएगा. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि बचाव अभियान बेहद जटिल है और कीचड़ समेत अन्य कठिनाइयों के कारण इसमें अधिक समय लग सकता है.

बाकी चार की तलाश जारी

वहीं शेष चार लोगों की स्थिति का अब तक पता नहीं चल पाया है. मंत्री के अनुसार, ऐसा प्रतीत होता है कि ये लोग टनल बोरिंग मशीन (TBM) के नीचे फंसे हुए हैं. 450 फीट ऊंची TBM को काटकर उनके स्थान तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. इस अभियान में 11 से अधिक एजेंसियां शामिल हैं, जो लगातार काम कर रही हैं.

बचाव कार्य में देरी पर सफाई

बता दें कि बचाव अभियान में देरी को लेकर विपक्ष द्वारा की जा रही आलोचनाओं पर मंत्री कृष्ण राव ने कहा कि यह ऑपरेशन बेहद चुनौतीपूर्ण है. उन्होंने बताया कि सुरंग के अंदर गाद, कीचड़ और संरचनात्मक जटिलताओं के कारण बचाव कार्य धीमा हो रहा है. फिर भी, सरकार और राहत दल पूरी मेहनत से काम कर रहे हैं.

परिवारों को अब भी उम्मीद

इसके अलावा, 22 फरवरी को एसएलबीसी सुरंग की छत ढहने के कारण आठ लोग सुरंग में फंस गए थे. अब तक चार की लोकेशन का पता चला है, जबकि बाकी की तलाश जारी है. मंत्री ने कहा कि जब तक अभियान पूरा नहीं हो जाता, तब तक फंसे लोगों के परिवारों को उम्मीद बनी रहेगी.