'लोन वाले भैया मेरी बीवी मुझे लौटा दो', जिस बैंक कर्मचारी ने दिलाया लोन, उसी के साथ भागी पत्नी
पत्नी के चले जाने के बाद युवक अपने बीमार बेटे को गोद में लिए दर-दर भटकने को मजबूर हो गया है. वह कभी पुलिस थाने तो कभी अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रहा है, ताकि उसे न्याय मिल सके. युवक की सबसे बड़ी चिंता उसका मासूम बीमार बेटा है, जिसकी देखभाल के लिए उसकी माँ का होना बेहद जरूरी है.
मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक ऐसा मार्मिक मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. कमर्जी थाना क्षेत्र के एक गाँव के निवासी एक युवक की जिंदगी में अचानक दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब उसकी पत्नी उसे और उसके मासूम बीमार बच्चे को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ भाग गई.
पत्नी के चले जाने के बाद युवक अपने बीमार बेटे को गोद में लिए दर-दर भटकने को मजबूर हो गया है. वह कभी पुलिस थाने तो कभी अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रहा है, ताकि उसे न्याय मिल सके. युवक की सबसे बड़ी चिंता उसका मासूम बीमार बेटा है, जिसकी देखभाल के लिए उसकी माँ का होना बेहद जरूरी है.
'लोन वाले भैया, मेरी बीवी लौटा दो'
युवक ने पत्नी के प्रेमी से भावुक अपील करते हुए कहा, "लोन वाले भैया, मेरी बीवी मुझे लौटा दो." यह वाक्य अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन चुका है. युवक की यह गुहार उसकी पीड़ा को बयां करती है. वह अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है ताकि उसके बच्चे को मां का स्नेह मिल सके और उसकी हालत में सुधार हो सके. युवक की हालत को देखते हुए ग्रामीणों ने भी प्रशासन से उसकी मदद की गुहार लगाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवक को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया है.
पति पेशे से ड्राइवर है. उसने बताया कि उसकी पत्नी ने समूह योजना के तहत बैंक से 40 हजार रुपये का लोन लिया था. लोन के चक्कर में पत्नी अक्सर बैंक जाती थी. वहां उसकी बैंक कर्मचारी शैलेंद्र पटेल से नजदिकियां बढ़ी. दोनों के प्रेम प्रसंग के बारे में तब पता चला, जब 19 जनवरी को वह घर से ड्यूटी पर निकलने के बाद अपना ड्राइविंग लाइसेंस लेना भूल गया. जब वह वापस घर पहुंचा तो पत्नी और शैलेन्द्र को आपत्तिजनक स्थिति में थे.