बेंगलुरु में एक सिरफिरे ने अपनी लिव इन पार्टनर की दो नाबालिग बेटियों की गला काटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी का उसकी लिव इन पार्टनर के साथ झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने वारदात को अंजाम दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया. उधर, पुलिस मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई. पुलिस के मुताबिक, आरोपी की तलाश की जा रही है. वो देहरादून का रहने वाला बताया जा रहा है. वारदात में यूज हथियार को घटनास्थल से बरामद किया गया है.
बेंगलुरु पुलिस का कहना है कि 14 और 16 साल की लड़कियों की गर्दन पर घातक वार किए गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि लड़कियों की गर्दन पर घातक वार किए गए थे और अधिक खून बहने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि उत्तराखंड के देहरादून के रहने वाले एक व्यक्ति ने शनिवार दोपहर को बेंगलुरू में अपने साथ रह रही एक महिला की दो नाबालिग बेटियों की कथित तौर पर हत्या कर दी. ऐसा उसने महिला के साथ किसी विवाद के चलते किया.
पुलिस ने बताया कि मृत बेटियों की पहचान सृष्टि (14) और उसकी बहन सोनी (16) के रूप में हुई है. दोनों अपनी मां के साथ दशराहल्ली के कावेरी लेआउट स्थित फ्लैट में रहती थीं. दोनों की लाश फ्लैट में खून से लथपथ पाया गया है. पुलिस के मुताबिक, सृष्टि और सोनी की मां अनीता शाम करीब 5.30 बजे घर लौटीं. उन्होंने बताया कि वहां खून से सना एक चाकू भी मिला. महिला ने मदद के लिए शोर मचाना शुरू किया, जिसके बाद पड़ोसी वहां पहुंचे. पड़ोसियों की ओर से ही पुलिस को वारदात की सूचना दी गई.
पुलिस ने बताया कि लड़कियों की गर्दन पर वार किया गया था और ज्यादा खून बहने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई. एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान मोहन के रूप में हुई है, जो अनीता के पहले पति से तलाक के बाद से नौ साल से उसके साथ रह रहा था.
पुलिस ने बताया कि किराना सामान बेचने वाला आरोपी मोहन घटना के बाद से फरार है. अधिकारी ने कहा कि हमारा मानना है कि वो बेंगलुरू से भाग गया होगा, संभवतः ट्रेन में सवार होकर उत्तराखंड पहुंच गया होगा. पुलिस ने बताया कि मृत दोनों बच्चियों की मां अनीता उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली हैं. दंपति दो साल से दशरहल्ली में तीन मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर रह रहे थे. मकान मालिक पहली मंजिल पर रहता है.
अनीता की शिकायत के आधार पर अमृतहल्ली पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है. पुलिस को संदेह है कि मोहन और अनीता के बीच किसी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था. फिलहाल, इस संबंध में भी कुछ स्पष्ट सामने नहीं आया है. नॉर्थ-ईस्ट डिविजन के डीसीपी साजिथ ने कहा कि हत्या दोपहर करीब 3:30 बजे हुई.