नरेंद्र मोदी ने आज लगातार तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रच दिया. इससे पहले केवल जवाहरलाल नेहरू ही लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने थे. नरेंद्र मोदी के अलावा मोदी कैबिनेट में शामिल होने जा रहे कई सांसदों ने भी आज मंत्री पद की शपथ ली. मोदी कैबिनेट में इस बार कई नए चेहरों को जगह मिली लेकिन कई ऐसे भी चेहरे हैं जिन्हें इस बार भी मोदी सरकार में मंत्री बनने का सौभाग्य मिला है.
जिन नेताओं को मोदी सरकार में फिर से मंत्री बनाया गया है उनके नाम इस प्रकार हैं...
पीयूष गोयल- पीएम मोदी ने एक बार फिर से पीयूष गोयल को मंत्री बनाया है. पिछली सरकार में गोयल ने रेल मंत्री जैसा महत्वपूर्ण पद संभाला. इसके साथ वह वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री भी रहे. इससे पहले 2014 से 2019 तक वह ऊर्जा, कोयला, नई और पुनर्नवीकरण (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री रहे.
धर्मेंद्र प्रधान- प्रधान 2014 में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), 2019 से लेकर 2024 तक पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री और इस्पात मंत्री रहे.
वीरेंद्र कुमार खटीक- वीरेंद्र कुमार खटीक को मोदी 3.0 में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. 8 बार के सांसद वीरेंद्र कुमार खटीक को मोदी कैबिनेट में तीसरी बार मंत्री बनाया गया है. 2017 में खटीक महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री और 2021 में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रहे.
गिरिराज सिंह- बेगूसराय से सांसद बने गिरिराज सिंह को 2021 में ग्रामीण विकास मंत्री और पंचायती राज्य मंत्री बनाया गया था. 2019 में वह नवगठित पशुपालन, डेयरी और मतस्य पालन मंत्री बनाए गए थे.
जेपी नड्डा- जेपी नड्डा दूसरी बार मोदी सरकार में मंत्री बनाए गए हैं. 9 नवंबर 2014 से 24 मई 2019 तक वह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री भी रहे.
भूपेंद्र यादव- अलवर से चुनाव जीतकर आए भूपेंद्र यादव को मोदी-शाह का करीबी माना जाता है. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. मोदी 2.0 में वह श्रम और रोजगार, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री रहे.
ज्योतिरादित्य सिंधिया- पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल में ज्योतिरादित्य सिंधिया नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री रहे.
हरदीप सिंह पुरी: पुरी मोदी 2.0 में केंद्रीय आवास और शहरी मामलों और पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री रहे. पूर्व आईएफएस अधिकारी पुरी 2014 में भाजपा में शामिल हुए थे. 2017 में उन्होंने आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया. मई 2019 में उन्हें नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. जुलाई 2021 में उनका कद बढ़ाया गया और उन्हें केंद्रीय आवास और शहरी मामलों और पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री बनाया गया.
जितेंद्र सिंह- मोदी 1.0 और 2.0 में जितेंद्र सिंह राज्य मंत्री रहे. मोदी 3.0 में उन्होंने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ली है.
श्रीपद यशो नाइक- मोदी 2.0 में नाइक अयुष (स्वतंत्र प्रभार), स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री रहे.
अनुप्रिया पटेल- मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में अनुप्रिया पटेल को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री बनाया गया था. इस लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी अपना दल ने मात्र एक सीट जीती.
रामदास आठवले- मोदी सरकार के पिछले दो कार्यकाल में रामदास आठवले सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रहे.
नित्यानंद राय- मोदी 2.0 में नित्यानंद राय को गृह राज्य मंत्री बनाया गया था.
डॉ. मनसुख मंडाविया: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान साल 2021 में उन्हें स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया था.
किरेन रिजिजू: 2014 में मोदी 1.0 में वह गृह राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रहे.
सर्बानंद सोनोवाल- 2014 में युवा मामले और खेल मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रहे.
अर्जुन राम मेघवाल: विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) 18 मई 2023 - 05 जून 2024 तक, संसदीय कार्य राज्य मंत्री 3 सितंबर 2017 - 05 जून 2024 तक, भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम राज्य मंत्री 30 मई 2019 - 7 जुलाई 2021 तक, वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री 5 जुलाई 2016 - 3 सितंबर 2017 तक, जल संसाधन राज्य मंत्री 5 जुलाई 2016 - 3 सितंबर 2017 तक
जी किशन रेड्डी तेलंगाना की सिकंदराबाद सीट से सांसद चुने गए हैं. नरेंद्र मोदी की पिछली सरकार में भी जी किशन रेड्डी केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं. अन्नपूर्णा देवी- झारखंड के कोडरमा लोकसभा सीट से जीतकर आईं अन्नपूर्णा देवी को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में मानव संसाधन विभाग का राज्यमंत्री बनाया गया था.
अन्नपूर्णा देवी- झारखंड के कोडरमा लोकसभा सीट से जीतकर आईं अन्नपूर्णा देवी को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में मानव संसाधन विभाग का राज्यमंत्री बनाया गया था.