menu-icon
India Daily

Ayodhya Ke ram: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में कौन-कौन सी मशहूर हस्तियां आएंगी नजर, देखें पूरी लिस्ट

खेल जगत की बात करें तो सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, एमएस धोनी, कपिल देव, हरभजन सिंह, रोहित शर्मा समेत कई पूर्व क्रिकेटर्स को भी प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण मिला है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भारत के कई बड़े बिजनेस घरानों को भी आमंत्रित किया गया है

auth-image
Edited By: Vineet Kumar
Celebs to reach Ayodhya

हाइलाइट्स

  • राजनीतिक गलियारों से ये नाम हैं शामिल
  • फिल्म और कला जगत से इन हस्तियों को मिला है न्यौता

List of Guests and Celebs to attend Ram Mandir Opening Ceremony: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के लिए कई गणमान्य अतिथियों और हस्तियों को आमंत्रित किया गया है. हालांकि आधिकारिक सूची अभी तक जारी नहीं की गई है, कुछ प्रमुख संभावित लोगों के बारे में जानकारी प्रसारित हो रही है, जिनमें ये नाम शामिल हैं:

राजनीतिक गलियारों से ये नाम हैं शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एन. चंद्रशेखरन, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, योग गुरू बाबा रामदेव और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मुख्य राजनीतिक चेहरे हैं जो कि इस समारोह में शामिल होने वाले हैं.

फिल्म और कला जगत से इन हस्तियों को मिला है न्यौता

वहीं पर अमिताभ बच्चन, राजिनिकांत, अनुपम खेर, अक्षय कुमार, माधुरी दीक्षित, सन्नी देओल, रितेश देशमुख, अजय देवगन, दिव्या खोसला कुमार, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अरुण गोविल (रामायण के राम), दीपिका चिकालिया (रामायण की सीता), सुनील लहरी (रामायण के लक्ष्मण), कंगना रनौत, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, संजय लीला भंसाली, चिरंजीवी, मोहनलाल, धनुष, ऋषभ शेट्टी, मधुर भंडारकर, प्रभास, यश, टाइगर श्रॉफ, आयुष्मान खुराना और आशा भोंसले वो मशहूर नाम हैं जो कि फिल्म जगत से ताल्लुक रखते हैं और इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत करने वाले हैं. इनके अलावा भी कई नाम यहां नजर आ सकते हैं.

खेल और बिजनेस जगत के दिग्गज भी आएंगे नजर

खेल जगत की बात करें तो सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, एमएस धोनी, कपिल देव, हरभजन सिंह, रोहित शर्मा समेत कई पूर्व क्रिकेटर्स को भी प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण मिला है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भारत के कई बड़े बिजनेस घरानों को भी आमंत्रित किया गया है जिसमें मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, रतन टाटा, आनंद महिंद्रा, राजीव बजाज, कुमार मंगलम बिड़ला, अनिल अंबानी समेत करीब 100 लोगों का नाम शामिल है.

इकबाल अंसारी समेत संतों को भी भेजा गया है निमंत्रण

इसके अलावा राम मंदिर मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में पक्षकार के रूप में मौजूद इकबाल अंसारी समेत देश की कई प्रमुख संत और मठाधीशों को भी आमंत्रित किया गया है. इस प्रमुख समारोह में विदेशी मेहमानों को भी निमंत्रण दिया है. कृपया ध्यान दें कि यह केवल एक संभावित सूची है और इसमें अतिरिक्त नाम जोड़े जा सकते हैं या अंतिम सूची से हटाए जा सकते हैं. आधिकारिक सूची के लिए कृपया सरकार या राम मंदिर ट्रस्ट के दिशा-निर्देशों का पालन करें.