menu-icon
India Daily

'बिहार की तरह राजस्थान में भी होगी जाति जनगणना', चुनाव से पहले अशोक गहलोत का ऐलान

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि बिहार में किए गए इसी तरह के अभ्यास की तर्ज पर राज्य में एक जाति सर्वेक्षण किया जाएगा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
'बिहार की तरह राजस्थान में भी होगी जाति जनगणना', चुनाव से पहले अशोक गहलोत का ऐलान

नई दिल्ली: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि बिहार में किए गए इसी तरह के अभ्यास की तर्ज पर राज्य में एक जाति सर्वेक्षण किया जाएगा. बिहार सरकार ने हाल ही में जातिगत जनगणना के आंकड़ें पेश किए थे.

अशोक गहलोत ने किया ऐलान

अशोक गहलोत ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने एक प्रस्ताव पारित किया है. बिहार की तरह, राजस्थान में भी जाति सर्वेक्षण किया जाएगा. यह घोषणा राजस्थान विधानसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले हुई है. सीएम ने कहा कि राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का नारा होगा- 'काम दिया है दिल से, कांग्रेस फिर से'.

राजस्थान के मुख्यमंत्री पिछले दिनों जाति सर्वेक्षण के पक्ष में बोल चुके हैं. अगस्त में अशोक गहलोत ने राज्य के "मूल" अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदायों के लिए छह प्रतिशत अतिरिक्त आरक्षण की घोषणा की थी. अशोक गहलोत ने कहा कि जाति सर्वेक्षण इसलिए महत्वपूर्ण है ताकि सरकार उसके अनुरूप नीतियां और योजनाएं बना सके.

जाति सर्वेक्षण का समर्थन में कांग्रेस

कांग्रेस ने जाति सर्वेक्षण का समर्थन किया है और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) पर जोर देने के साथ जनसंख्या के आधार पर अधिकार देने की मांग उठाई है. चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा कि अगर उनकी पार्टी राज्य में सत्ता बरकरार रखती है तो बिहार में की गई इसी तरह की कवायद की तर्ज पर जाति सर्वेक्षण कराया जाएगा.