रेस्क्यू किए गए राजस्थान के कोलिहान खदान में फंसे 15 अधिकारी, किसी के टूटे हाथ तो किसी के पैर
देर रात खेतड़ी इलाके में स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) की कोलिहान खदान में लिफ्ट मशीन 1800 फीट नीचे गिर गई. इसके चलते कोलकाता से आई विजिलेंस की टीम समेत कंपनी के 15 अधिकारी अंदर ही फंस गए.
राजस्थान के झुंजुनूं में एक बड़ा हादसा हुआ है. देर रात खेतड़ी इलाके में स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) की कोलिहान खदान में लिफ्ट मशीन 1800 फीट नीचे गिर गई. इसके चलते कोलकाता से आई विजिलेंस की टीम समेत कंपनी के 15 अधिकारी अंदर ही फंस गए थे. हादसे में एक बड़ा अपडेट आया है. सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. तीन की हालत गंभीर है, जिन्हें जयपुर रेफर किया गया है.
झुंझुनू सरकारी अस्पताल शीशराम के नर्सिंग स्टाफ ने कहा कि, किसी के हाथ तो किसी के पैर में फ्रैक्चर हुआ है. सभी सुरक्षित हैं. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, बाकी सुरक्षित हैं. यह घटना तब हुई जब विजिलेंस टीम कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ निरीक्षण के लिए शाफ्ट के नीचे गई थी. 1800 फीट नीचे गिरी लिफ्ट में कोलकाता की विजिलेंस टीम समेत 15अधिकारी फंस गए.
जानकारी के मुताबिक विजिलेंस टीम मंगलवार शाम को खदान में उतरी थी. खदान से निकलते वक्त करीब रात 8:10 बजे लिफ्ट की चेन टूट गई. अधिकारियों को निकालने के लिए रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद है. फंसे हुए को निकालने के प्रयास किया जा रहे हैं. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है. हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) की कोलिहान खदान नीमकाथाना के खेतड़ी इलाके में स्थित है.